नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया और NTPC ने एक करार किया है जिसके तहत वे एक संयुक्त उद्यम बनाकर सिंधरी और गोरखपुर के उर्वरक संयंत्रों का पुनरोद्धार करेंगी। कोल इंडिया ने बंबई शेयर बाजार को बताया, भारतीय उर्वरक निगम की सिंधरी और गोरखपुर इकाइयों को फिर से चालू करने के लिए 50-50 फीसदी की शेयरधारिता पर कोल इंडिया और एनटीपीसी एक संयुक्त उपक्रम का गठन करेंगी।
यह भी पढ़ें- थर्मल कोयले के इंपोर्ट पर रोक लगाएगा भारत, सालाना 40,000 करोड़ रुपए बचाने की है योजना
पिछले साल कोल इंडिया ने गेल और आरसीएफ एवं एफसीआईएल जैसी उर्वरक कंपनियों के साथ संयुक्त उपक्रम बनाया था ताकि ओडि़शा के तालचर में अमोनिया यूरिया परिसर का निर्माण और परिचालन किया जा सके। यह तीनों समझौते सरकार की उस योजना का हिस्सा हैं जिसके तहत घाटे में चल रहे या बंद पड़े उर्वरक संयंत्रों को दोबारा चालू किया जाना है।
यह भी पढ़ें- कोल इंपोर्ट बिल 2015-16 में 28,000 रुपए घटा, कोल इंडिया ने किया रिकॉर्ड कोयला उत्पादन
एफसीआई कर्मचारियों की 27 मई को हड़ताल
कर्मचारियों की श्रेणी के अनुसार भत्ते में भेदभाव और सेवानिवृत्ति के बाद चिकित्सा सुविधाओं की मांग पूरी नहीं होने पर भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के कर्मचारी 27 मई को हड़ताल करेंगे। भारतीय खाद्य निगम कर्मचारी संघ की विग्यप्ति के अनुसार संप्रग सरकार के समय से सेवानिवृत्ति बाद चिकित्सा लाभ (पीआरएमएस) का मामला अभी तक अटका हुआ है। इसके बाद कर्मचारियों की श्रेणी के हिसाब से सुविधाओं में भेदभाव का नया कानून कामगारों के हित में नहीं है। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे एस दुग्गल ने कहा कि सरकार ने अगर हमारी मांग नहीं मानी तो हम 27 मई को एक दिन की हड़ताल करेंगे। उसके बाद नौ और 10 जून को दो दिन की हड़ताल की जाएगी। यदि उसके बाद भी मांगे नहीं मानी गयी तो कर्मचारी भूख हड़ताल करेंगे।