नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने आज कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 3,650 करोड़ रुपए के 10.89 करोड़ शेयरों की पुनर्खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
कोल इंडिया ने बंबई शेयर बाजार को बताया, कंपनी ने 335 रुपए प्रति शेयर की दर पर 10.89 करोड़ शेयर खरीद की मंजूरी दी, जिसका कुल मूल्य 3,650 करोड़ रुपए होगा। वित्त मंत्रालय केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम द्वारा शेयर की पुनर्खरीद के लिए दबाव डाल रहा है। ऐसा दो वजहों से किया जा रहा है। एक तो इससे सरकार के लिए नकदी का सृजन होगा, दूसरे इससे इस कंपनी में विनिवेश के समय इसका मूल्यांकन ऊंचा रखने में मदद मिल सकती है।
मार्च 2016 तक की स्थिति के अनुसार एक साल में कोल इंडिया के पास आरक्षित नकदी कोष 18 प्रतिशत या 8,700 करोड़ रुपए घटकर 38,300 करोड़ रुपए रह गया। सरकार ने 2016-17 के लिए 56,500 करोड़ रुपए का विनिवेश लक्ष्य रखा है। इसमें से 36,000 करोड़ रुपए अल्पांश हिस्सेदारी की बिक्री के जरिए आने की उम्मीद है।