Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कार मालिकों को मिला नए साल का तोहफा, रात में डेढ़ रुपए प्रति किलो सस्‍ती मिलेगी CNG

कार मालिकों को मिला नए साल का तोहफा, रात में डेढ़ रुपए प्रति किलो सस्‍ती मिलेगी CNG

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में दिन में सड़कों पर वाहनों की भीड़ को कम करने के लिए इंद्रप्रस्‍थ गैस लिमिटेड ने CNG सस्‍ती करने का फैसला किया है।

Abhishek Shrivastava
Updated : December 31, 2015 15:26 IST
कार मालिकों को मिला नए साल का तोहफा, रात में डेढ़ रुपए प्रति किलो सस्‍ती मिलेगी CNG
कार मालिकों को मिला नए साल का तोहफा, रात में डेढ़ रुपए प्रति किलो सस्‍ती मिलेगी CNG

नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में दिन में सड़कों पर वाहनों की भीड़ को कम करने के लिए इंद्रप्रस्‍थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने एक नई योजना पेश की है। इसके तहत दिन की तुलना में रात में CNG के दाम प्रति किलो डेढ़ रुपए तक कम किए गए हैं। कंपनी ने बताया कि उसका ये फैसला शुक्रवार यानि एक जनवरी से लागू होगा। इस योजना में रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक दिल्‍ली में सीएनजी 35 रुपए 70 पैसे प्रति किलो मिलेगी। दिन में इसका दाम 37.20 प्रति किलो होगा।

आईजीएल ने आगे कहा कि इसके पीछे मुख्य वजह यह है कि दिन में कम से कम वाहन सड़कों पर आएं। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से एक जनवरी से 15 जनवरी तक निजी चौपहिया वाहनों को सम-विषम नंबर से चलाने का फैसला किया है। इसका उल्लंघन करने वालों पर दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

गांधीगिरी और सख्ती के साथ Odd-Even का ट्रायल आज

एक जनवरी से दिल्ली में लागू होने वाले Odd-Even के नए नियम के लिए आज सुबह 9 बजे से 11 बजे तक इसका ट्रायल किया जा रहा है। इस ट्रायल के लिए सिविल डिफेंस, वॉलंटियर्स और दिल्ली पुलिस के बीच तालमेल बिठाने की एक पूरी कार्ययोजना तैयार की गई है। शुक्रवार को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए दिल्ली सरकार एक दिन पहले ही सारे पहलुओं को परख लेना चाहती है। जहां एक ओर नियम तोड़ने वालों को वालंटियर फूल देकर उन्हें उनकी गलती का अहसास कराने की कोशिश करेंगे वहीं ट्रैफिक पुलिस भले ही आज आपका चालान न काटे लेकिन वह आपको कल के लिए आगाह जरूर करेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement