नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिन में सड़कों पर वाहनों की भीड़ को कम करने के लिए इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने एक नई योजना पेश की है। इसके तहत दिन की तुलना में रात में CNG के दाम प्रति किलो डेढ़ रुपए तक कम किए गए हैं। कंपनी ने बताया कि उसका ये फैसला शुक्रवार यानि एक जनवरी से लागू होगा। इस योजना में रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक दिल्ली में सीएनजी 35 रुपए 70 पैसे प्रति किलो मिलेगी। दिन में इसका दाम 37.20 प्रति किलो होगा।
आईजीएल ने आगे कहा कि इसके पीछे मुख्य वजह यह है कि दिन में कम से कम वाहन सड़कों पर आएं। गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ने राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से एक जनवरी से 15 जनवरी तक निजी चौपहिया वाहनों को सम-विषम नंबर से चलाने का फैसला किया है। इसका उल्लंघन करने वालों पर दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।
गांधीगिरी और सख्ती के साथ Odd-Even का ट्रायल आज
एक जनवरी से दिल्ली में लागू होने वाले Odd-Even के नए नियम के लिए आज सुबह 9 बजे से 11 बजे तक इसका ट्रायल किया जा रहा है। इस ट्रायल के लिए सिविल डिफेंस, वॉलंटियर्स और दिल्ली पुलिस के बीच तालमेल बिठाने की एक पूरी कार्ययोजना तैयार की गई है। शुक्रवार को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए दिल्ली सरकार एक दिन पहले ही सारे पहलुओं को परख लेना चाहती है। जहां एक ओर नियम तोड़ने वालों को वालंटियर फूल देकर उन्हें उनकी गलती का अहसास कराने की कोशिश करेंगे वहीं ट्रैफिक पुलिस भले ही आज आपका चालान न काटे लेकिन वह आपको कल के लिए आगाह जरूर करेगी।