नई दिल्ली: पूरे देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद वाहन मालिक बड़ी संख्या में CNG अपना रहे हैं। लेकिन, CNG के दाम में भी बीते कुछ दिनों में बढ़त देखने को मिली है। मंगलवार को एक बार फिर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने कई शहरों में CNG तथा PNG की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की। IGL ने ट्वीट कर अलग-अलग शहरों में CNG और PNG के नए दामों का ऐलान किया है। एक ट्वीट में IGL ने लिखा, "इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने 13 अक्टूबर 2021 को सुबह 6 बजे से अपने CNG मूल्य में संशोधन की घोषणा की।" एक अन्य ट्वीट में कहा कि PNG दाम में भी संशोधन किया गया है।
IGL ने ट्वीट कर क्या बताया?
- 13 अक्टूबर 2021 को सुबह 6 बजे से मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में CNG की कीमत 63.28 रुपये प्रति किलोग्राम होगी।
- 13 अक्टूबर 2021 को सुबह 6 बजे से करनाल और कैथल में CNG की कीमत 57.10 रुपये प्रति किलोग्राम होगी।
- 13 अक्टूबर 2021 को सुबह 6 बजे से कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर में CNG की कीमत 66.54 रुपये प्रति किलोग्राम होगी।
- 13 अक्टूबर 2021 को सुबह 6 बजे से अजमेर, पाली और राजसमंद में CNG की कीमत 65.02 रुपये प्रति किलोग्राम होगी।
- 13 अक्टूबर 2021 से मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में PMG की कीमत 38.37 रुपये प्रति SCM होगी।
इसके साथ एक अन्य ट्वीट IGL ने बताया कि अगर कोई ग्राहक आईजीएल कनेक्ट मोबाइल ऐप के माध्यम से स्व-बिलिंग विकल्प का करता है तो उसे 15 रुपये का प्रोत्साहन (Incentive) उपलब्ध है।