नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel आसानी से Reliance Jio की चुनौतियों को झेल लेगी। लेकिन Idea और Vodafone को अपने मार्केट शेयर से हाथ धोना पड़ा सकता है। ये सभी बातें विदेशी ब्रोकरेज हाउस CLSA की रिपोर्ट में कहीं गई है।
यह भी पढ़ें : Jio को टक्कर में Airtel के बाद Idea ने लॉन्च किया नया अनलिमिटेड FREE कॉल और इन्टरनेट डेटा प्लान
CLSA की रिपोर्ट में क्या है नया
- CLSA ने अपने रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि फाइनेंशियल ईयर 2016-19 में इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री की ग्रोथ 4 फीसदी सीएजीआर (CAGR) के साथ $33 अरब (लगभ 2.2 लाख करोड़ रुपए) रह सकती है।
- ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस दौरान सेक्टर का डेटा रेवेन्यू 30 फीसदी की उछाल के साथ $11 अरब (75,600 करोड़ रुपए) रहने का अनुमान दिया है।
यह भी पढ़ें : आइडिया सेल्यूलर बनी देश की बेहतरीन टेलीकॉम कंपनी, नहीं होती है एक भी कॉल ड्रॉप
Jio की चुनौती से निपट लेगी Airtel
- Jio की चुनौती को Bharti Airtelआसानी से झेल सकती है।
- कंपनी को बाजार में पहले से अपनी मजबूत पकड़, बेहतर एग्जिक्यूशन, बड़ी कैपेसिटी स्पेक्ट्रम होल्डिंग से फायदा होगा।
- एयरटेल को इसके साथ ही 4G पर हुए कैपिटल इनवेस्टमेंट और डेटा नेटवर्क एक्सपैंशन के मोर्चे पर करीबी कॉम्पिटिटर्स वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर पर मिली बढ़त से मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें : To Take on Jio: एयरटेल ने लॉन्च किया अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान, हर महीने मिलेगा 18 GB डाटा
Idea और Vodafone को होगा नुकसान
- असल में ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि देश की दूसरे नंबर की टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन इंडिया और तीसरी सबसे बड़ी कंपनी आइडिया सेल्युलर को कुछ मार्केट शेयर से हाथ धोना पड़ सकता है।
- इसकी वजह यह है कि इन दोनों के पास भारती एयरटेल और रिलायंस जियो के मुकाबले सीमित डेटा स्पेक्ट्रम होल्डिंग है।
- इनके उलट, मार्केट लीडर भारती एयरटेल अपने स्पेक्ट्रम और एग्जिक्यूशन के मामले में बढ़त से फिस्कल ईयर 2017-19 के दौरान 9 फीसदी एबिट्डा दर्ज कर सकती है।
यह भी पढ़ें : Reliance Jio की टक्कर में आई एयरसेल, लॉन्च किया अनलिमिटेड फ्री डाटा और वॉयस प्लान
तस्वीरों में देखिए जियो हैपी न्यू ईयर ऑफर को
Jio Welcome 2
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa