नई दिल्ली: वित्त मंत्री ने आज देश में वित्तीय आपातकाल लगाने की सभी खबरों को गलत करार दिया है। कोरोना वायरस की वजह से देश भर में बंदी के बीच वित्तीय आपातकाल लगाने जाने की भी खबरें सामने आई थीं। आज वित्त मंत्री ने इस खबर को गलत बताया है। उनके मुताबिक देश में लॉकडाउन सिर्फ कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लागू किया गया है।
इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था को राहत देने के लिए पैकेज को अंतिम रूप देने के करीब पहुंच गई है। इस पैकेज का ऐलान जल्दी होगा। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कई और राहत का ऐलान किया है। वित्त मंत्री के मुताबिक वित्त वर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 30 जून कर दी गई है। वहीं देरी से भुगतान पर लगने वाला ब्याज भी 12 फीसदी से घटाकर 9 फीसदी कर दिया गया है।
इसके साथ ही वित्त मंत्री ने सबका साथ सबका विश्वास योजना को 30 जून तक बढ़ा दिया है। इस योजना में 30 जून तक 10 फीसदी का अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। वहीं जीएसटी रिटर्न भरने की समय सीमा भी 30 जून तक बढ़ा दी गई है।