नई दिल्ली। रेल यात्रा के दौरान साफ-सुथरा और स्वादिष्ट खाना ढूंढना किसी जंग से कम नहीं होता है। लेकिन अब यात्रा के दौरान आप मनपसंद खाना ऑर्डर कर पाएंगे। आईआरसीटीसी ने भारतीय रेलवे नेटवर्क के स्टेशनों पर जन आहार कैफे की शुरुआत की है। इन कैफे पर मात्र 20 रुपए में जनता खाना उपलब्ध कराया जाएगा, जो कि स्वच्छ और स्वादिष्ट होगा।
20 रुपए में 24 घंटे मिलेगा खाना
सेल्फ सर्विस मॉडल के आधार पर शुरू की गई इस सर्विस के तहत आपको 24 घंटे खाना मिलेगा। कैफे वातानुकूलित व्यवस्था में प्लेटफॉर्म एरिया पर ही उपलब्ध होगी। यहां मिलने वाले अधिकांश खाद्य पदार्थों की कीमत 20 रुपए से कम होगी। इन काउंटर्स पर आइसक्रीम, ठंडे और गर्म पेय पदार्थ भी उपलब्ध होगी। इसके लिए ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन की व्यवस्था होगी।
फिल्टर पानी और कंप्यूटराइजड बिल की सुविधा
इसके अलावा रिवर्स ऑसमोसिस प्रक्रिया से फिल्टर किया हुआ पानी भी उपलब्ध कराया जाएगा। इन कैफेटेरिया में बैठने की पर्याप्त सुविधा होगी। डिस्प्ले के लिए मॉड्यूलर काउंटर और कंप्यूटराइज बिलिंग सिस्टम होगा। स्वच्छता के मद्देनजर रसोई की जगह को पारदर्शी रखा जाएगा।
रेलवे देगा 18252 लोगों को नौकरी
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 18252 वैकेंसी निकाली है। कमर्शियल अप्रेन्टिस, ट्रैफिक अप्रेन्टिस, इन्क्वायरी-कम- रिजर्वेशन क्लर्क, गुड्स गार्ड, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट- कम-टाइपिस्ट, असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट एंड सीनियर टाइम-कीपर की नॉन टेक्निकल कैटेगरी (ग्रैजुएट) की 18252 पोस्ट पर भर्ती के लिए विभिन्न रेलवे जोनल/ प्रोडक्शन यूनिट्स में वैकेंसी यानी रिक्तियां घोषित की हैं। योग्य उम्मीदवार 26 दिसंबर 2015 से 25 जनवरी 2016 तक अप्लाई कर सकते हैं। यहां आप 26 जनवरी 2015 से 25 जनवरी 2016 तक आवेदन कर सकते हैं।