Key Highlights
- भारत में सिगरेट की विक्री का ग्राफ गिरकर 15 साल के निचले स्तर पर आ गया है।
- 2015 में 88.1 अरब सिगरेट स्टिक की बिक्री हुई, जो इससे पूर्व वर्ष की बिक्री की तुलना में 8.2 फीसदी कम है।
- भारत में हर साल तकरीबन 10 लाख लोग तंबाकू जनित बीमारियों की वजह से मौत का शिकार बनते हैं।
- भारत के 66,430 करोड़ रुपए वाले तंबाकू उत्पाद इंडस्ट्री में अधिकांश बड़ी कंपनियां भारी दबाव में हैं।