पूरे वित्त वर्ष 2016-17 के लिए बैंक का शुद्ध लाभ 9,801.09 करोड़ रुपए रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2015-16 9,726.29 करोड़ रुपए था। बैंक की कुल आय इस अवधि में 73,660.76 करोड़ रुपए रही जो 2015-16 में 68,062.48 करोड़ रुपए थी। आलोच्य अवधि में बैंक की शुद्ध गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) उसके शुद्ध ऋण का 4.89 प्रतिशत रहीं जो इससे पिछले साल की इसी अवधि में 2.67 प्रतिशत थी।
आईसीआईसीआई बैंक की 500 और डिजिटल गांव बनाने की योजना
आईसीआईसीआई बैंक ने 100 दिन में देश भर के 100 गांवों को डिजिटल किया है। बैंक की साल के आखिर तक 500 और गांवों को डिजिटल करने की योजना है।
आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख चंदा कोचर ने बताया कि नोटबंदी की अवधि के दौश्रान गुजरात के एक मॉडल डिजिटल गांव में लोगों को बहु कम दिक्कत हुई। इसे देखते हुए बैंक ने 100 गांव की यह परियोजना शुरू की थी।