Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चित्रा रामकृष्‍ण ने दिया NSE के CEO व MD पद से इस्‍तीफा, जे रविचंद्रन संभालेंगे अंतरिम समय के लिए जिम्‍मेदारी

चित्रा रामकृष्‍ण ने दिया NSE के CEO व MD पद से इस्‍तीफा, जे रविचंद्रन संभालेंगे अंतरिम समय के लिए जिम्‍मेदारी

नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (NSE) की मैनेजिंग डायरेक्‍टर और चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव ऑफि‍सर चित्रा रामकृष्‍ण ने शुक्रवार को अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है।

Abhishek Shrivastava
Updated : December 02, 2016 17:10 IST
चित्रा रामकृष्‍ण ने दिया NSE के CEO व MD पद से इस्‍तीफा, जे रविचंद्रन संभालेंगे अंतरिम जिम्‍मेदारी
चित्रा रामकृष्‍ण ने दिया NSE के CEO व MD पद से इस्‍तीफा, जे रविचंद्रन संभालेंगे अंतरिम जिम्‍मेदारी

मुंबई।  नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (NSE) की मैनेजिंग डायरेक्‍टर और चीफ एग्‍जीक्‍यूटिव ऑफि‍सर चित्रा रामकृष्‍ण ने शुक्रवार को अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है। उन्‍होंने निजी कारणों से यह इस्‍तीफा दिया है। एनएसई बोर्ड ने चित्रा का इस्‍तीफा मंजूर कर लिया है।

एनएसई ने अपने बयान में कहा है कि चित्रा रामकृष्‍ण के इस्‍तीफा देने के बाद जे रविचंद्रन को अंतरिम सीईओ व एमडी बनाया गया है। वह वर्तमान में ग्रुप प्रेसीडेंट की जिम्‍मेदारी संभाल रहे हैं।

  • नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज जल्‍द ही नए सीईओ व एमडी के चयन की प्रक्रिया शुरू करेगा।
  • एनएसई जल्‍द ही इस बदलाव के बारे में बाजार नियामक सेबी को भी सूचित करेगा।
  • चित्रा रामकृष्‍ण एनएसई की पहली महिला प्रमुख थीं।
  • हाल ही में उन्‍हें वर्ल्‍ड फेडरेशन ऑफ एक्‍सचेंज (डब्‍ल्‍यूईएफ) की पहली महिला अध्‍यक्ष के रूप में चुना गया था।
  • चित्रा के इस्‍तीफे की खबर ऐसे समय में आई है जब एनएसई आईपीओ लाने की तैयारी में जुटा है।
  • एनएसई ने आईपीओ के प्रबंधन के लिए हाल ही में चार अतिरिक्‍त इन्‍वेस्‍टमेंट बैंक की नियुक्ति की थी।
  • मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एनएसई दिसंबर अंत तक आईपीओ का मसौदा सेबी को सौंपेगा।
  • 9 मार्च 2009 से चित्रा रामकृष्‍ण एनएसई की सीईओ व एमडी थीं।
  • इससे पहले वह ज्‍वांइट मैनेजिंग डायरेक्‍टर, एनएसई, लिस्टिंग हेड और डिप्‍टी मैनेजिंग डायरेक्‍टर, एनएसई, मेंबर ऑफ डेरीवेटिव पैनल, सेबी, डायरेक्‍टर, एनएसई तथा मेंबर ऑफ एग्‍जीक्‍यूटिव कमेटी, एनएसडीएल जैसे पदों पर काम कर चुकी हैं।
  • पिछले महीने रामकृष्‍ण को डब्‍ल्‍यूईएफ का अध्‍यक्ष चुना गया है, यह एक्‍सचेंज और क्लियरिंग हाउस का वैश्विक औद्योगिक संगठन है।
  • यह संगठन दुनियाभर की 45,000 लिस्टिड कंपनियों का प्रतिनिधित्‍व करता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement