Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एक सांस के लिए यहां चुकाने पड़ते हैं 10 रुपए, अब आपकों भी करना होगा ये काम!

एक सांस के लिए यहां चुकाने पड़ते हैं 10 रुपए, अब आपकों भी करना होगा ये काम!

चीन के हालात भारत से भी ज्यादा बदतर है। अब चीन में साफ हवा भी जार और कनस्तर में भरकर बेची जा रही है। ब्रिटेन और कनाडा की दो कंपनियां इसकी सप्‍लाई कर रही हैं

Ankit Tyagi
Updated : November 06, 2016 12:10 IST
एक सांस के लिए यहां चुकाने पड़ते हैं 10 रुपए, अब आपको भी करना होगा ये काम!
एक सांस के लिए यहां चुकाने पड़ते हैं 10 रुपए, अब आपको भी करना होगा ये काम!

नई दिल्‍ली।  पिछले कई दिनों से दिल्ली में पॉल्यूशन (वायु प्रदूषण ) का स्तर तेजी से बढ़ा है। जिससे यहां के लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है, वहीं पक्षियों की चहचहाहट भी स्मॉग की भेंट चढ़ रही है। पॉल्यूशन के कारण आसमान में पक्षियों की संख्या भी काफी कम दिखी। बढ़ते पॉल्यूशन से स्कूलों में बच्चे मास्क पहनकर पहुंचे रहे है। इसके अलावा विजिबिलिटी 100 मीटर से हो गई है। पर क्या आप जानते है कि चीन के हालात भारत से भी ज्यादा बदतर है। अब चीन में साफ हवा भी जार और कनस्तर में भरकर बेची जा रही है। ब्रिटेन और कनाडा की दो कंपनियां इसकी सप्‍लाई कर रही हैं। ये दोनों कोई बड़ी कंपनियां नहीं हैं, बल्कि स्‍टार्टअप्‍स हैं। ये चीन में स्‍वच्‍छ हवा की सप्‍लाई कर रहे हैं।….

क्या है एक सांस की कीमत 

  • चीन में फिलहाल एक सांस की कीमत 10 रुपए ठहर रही है।
  • hindustantimes.com में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा की कंपनी विटैलिटी एयर के 160 ग्राम वजनी एयर कनस्‍टर की कीमत करीब 1,500 रुपए ठह‍रती है।
  • इस एयर कनस्‍टर में भरी साफ हवा के जरिए आप प्रति एक सेकेंड के हिसाब से 150 सांसें ले सकते हैं।
  • इस हिसाब से देखा जाए तो चीन में लोगों की एक सांस 10 रुपए ठहरती है। विटैलिटी एयर की शुरुआत मौसेस लैम और ट्रॉय पैक्‍यूट ने 2014 में की थी।

ये हैं भारत की टॉप 5 CNG कारें

cng cars

grand-i-10grand-i-10

maruti-wagon-rmaruti-wagon-r

alto-k10 (1)alto-k10

tata-nanotata-nano

tata-indicatata-indica

ऐसे खड़ा हो रहा है सांस का कारोबार

  • चीन में साफ ऑक्‍सीजन की सप्‍लाई के अनोखे बिजनेस आइडिया पर ब्रिटेन और कनाडा में दो स्‍टार्टअप्‍स ने काम शुरू किया है।
  • कनाडाई कंपनी का नाम विटैलिटी एयर है।
  • CNN की एक रिपोर्ट में कंपनी ने दावा किया कि चीन में उसके पैकेज्‍ड फ्रेश एयर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है।
  • ब्रिटेन की ‘दे वैट्स’ फैमिली भी इस कारोबार में लगी है।
  • वह भी वेल्‍स के दूर-दराज के इलाकों से साफ हवा भरकर चीन में सप्‍लाई कर रही है।
  • चीन के कारोबारी चेन गुआंगबाइयो ने भी लागों को साफ हवा बेचने का कारोबार शुरू किया है।
  • वह चीन के अलावा ईरान और अफगानिस्‍तान में भी इसकी सप्‍लाई कर रहे हैं।

ये हैं स्‍वच्‍छ हवा की कीमत

  • कनाडा की कंपनी वैटिलिटी एयर कई छोटे-बड़े कनस्तरों में भरकर साफ हवा की सप्‍लाई करती है।
  • CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी कीमत 14 से 20 डॉलर के बीच है।
  • वहीं ब्रिटेन की दे वैट्स फैमिली ताजी हवा का एक जार 80 पाउंड में बेच रही है।
  • स्‍काई न्‍यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फैमिली ने चीन से फ्रेश एयर से भरे 100 जार का ऑर्डर मिलने का भी दावा किया है।
  • डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी कारोबारी चेन गुआंगबाइयो छोटी केन में ताजी हवा भरकर बेचते हैं।
  • रिपोर्ट के मुताबिक, चेन ताजी हवा का केन एक पाउंड से कम महज 80 पेंस में बेच रहे हैं। भारत में यह कीमत करीब 80 रुपए ठहरती है।

कौन हैं खरीददार

  • इस तरह की साफ हवा की सबसे ज्‍यादा मांग चीन में है।
  • विटैलिटी एयर के मुताबिक, पिछले साल 7 दिसंबर को बीजिंग में एयर पॉल्‍यूशन को लेकर जारी रेड अलर्ट के बाद उसका प्रोडक्‍शन पीक पर पहुंच गया है।
  • बीजिंग की प्रति क्‍यूबिक मीटर एयर में 2.5 पीएम के करीब 900 माइक्रोग्राम पार्टिकल हैं।
  • चीन के उच्‍च वर्ग के बीच स्‍वच्‍छ हवा की डिमांड तेजी से बढ़ रही है।
  • यूरोप और अमेरिका से आने वाले पर्यटक भी ऐसी सीलबंद साफ हवा की मांग करते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement