Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. BJP की जोरदार जीत से अब चीन हुआ चिंतित, कहा- बोल्ड और ताकतवर मोदी हमारे लिए ठीक नहीं

BJP की जोरदार जीत से अब चीन हुआ चिंतित, कहा- बोल्ड और ताकतवर मोदी हमारे लिए ठीक नहीं

उत्तर प्रदेश में BJP की जोरदार जीत से चीन बी चिंतित है। चीनी मीडिया ने कहा है कि इस प्रचंड जीत के बाद चीन और भारत के संबंधों में भारत का रुख और सख्त होगा।

Ankit Tyagi
Published : March 16, 2017 14:29 IST
BJP की जोरदार जीत से अब चीन हुआ चिंतित, कहा- बोल्ड और ताकतवर मोदी हमारे लिए ठीक नहीं
BJP की जोरदार जीत से अब चीन हुआ चिंतित, कहा- बोल्ड और ताकतवर मोदी हमारे लिए ठीक नहीं

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में BJP की जोरदार जीत से विपक्षी दल ही नहीं बल्कि चीन भी चिंतित है। चीनी मीडिया ने आशंका जताते हुए कहा है कि इस प्रचंड जीत के बाद चीन और भारत के संबंधों में भारत का रुख और सख्त होगा।

मोदी को बताया मैन ऑफ एक्शन

  • चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक इस जीत से मोदी की हार्डलाइनर छवि और मजबूत होगी तथा चीन जैसे देशों के साथ समझौता नहीं करने की नीति को मजबूती मिलेगी। हालांकि, बोल्ड और ताकतवर मोदी हमारे लिए ठीक नहीं है।
  • मोदी को इस लेख में ‘मैन ऑफ एक्शन’ और ‘हाईलाइन एटीट्यूड’ वाला बताया गया है।
  • चीनी मीडिया ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत की घरेलू और विदेश नीति में तेजी से बदलाव आए हैं।
  • भारत की पुरानी रक्षात्मक नीति बदली है और अब पहले से ज्यादा आक्रामक रुख के साथ भारत वैश्विक मंचों पर खड़ा हुआ है।

वैश्विक मंच पर मोदी ने भारत की आवाज बुलंद की

  • नोटबंदी जैसे बड़े और बोल्ड फैसलों और वैश्विक मंच पर मोदी की प्रखर आवाज ने एक नए भारत को दुनिया के सामने रखा है. विदेश नीति के मामले में मोदी की अगुवाई में भारत ने पहले की रक्षात्मक नीति को किनारे किया है।
  •  दूसरे देशों के मामलों में अपने हित को प्राथमिकता देते हुए बोल्ड फैसले लिए हैं।

मोदी को दूसरा टर्म मिलने की पूरी संभावना

  • चीनी मीडिया ने कहा है कि यूपी की जीत से 2019 के चुनाव में मोदी की जीत की संभावना प्रबल हुई है और मोदी सरकार को दूसरा कार्यकाल मिल सकता है।
  • चीन में रणनीतिक मामलों के जानकार इस बात पर नजर रखे हुए हैं कि मोदी के मजबूत होने से भारत और चीन के संवेदनशील रिश्तों पर तनातनी बढ़ेगी

सीमा विवाद पर ये होगा असर

  • चीनी मीडिया के इस लेख में सीमा विवाद का भी जिक्र है कहा गया है कि मोदी की मजबूती से सीमा मसलों पर किसी भी प्रकार की समझौता करने की भारत की ओर से संभावनाएं कम होंगी।

विदेश नीति हुई बेहद मजबूत

  • जहां भारत ने इस दौरान शंघाई सहयोग संगठन में चीन और रूस के साथ संबंध सुधारे हैं वहीं अमेरिका, जापान जैसे देशों के साथ रक्षा संबंधों में भी सुधार किए हैं. चीन सागर के मामले में भी भारत के बोल्ड बयानों को लेकर चीन में चिंता साफ देखी जा रही है.

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement