बीजिंग/स्टॉकहोम। भारत लगातार तीसरे साल भारत दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक देश रहा है। पूरी दुनिया में हथियार आयात करने के मामले में भारत की 14 फीसदी हिस्सेदारी रही। यह चीन और पाकिस्तान की तुलना में तीन गुना ज्यादा है। 2006-10 के बीच भारत की हिस्सेदारी 8.5 फीसदी थी। वहीं, हथियार निर्यात करने में चीन दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया है। बीते पांच वर्षों में चीन ने दोगुने हथियार बेचे है।
चीनी हथियारों का सबसे बड़ा खरीदार पाकिस्तान
रिपोर्ट के मुताबिक चीनी हथियारों का सबसे बड़ा खरीदार पाकिस्तान है। इसकी मुख्य वजह चीन और पाकिस्तान के बीच दूसरी कम होना है। चीन 35 फीसदी हथियार पाकिस्तान को निर्यात करता है। इस पर भारत कई बार कड़ा विरोध जता चुका है। वहीं, वर्ल्ड के 46 फीसदी हथियार एशिया और ऑस्ट्रेलिया में बिकते हैं। पांच साल में यह 26 फीसदी बढ़ा है। इनमें भारत, सऊदी अरब, चीन, यूएई और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं। ये पांच देश वर्ल्ड के 34 पर्सेंट आर्म्स इम्पोर्ट करते हैं।
चीन ने बनाया पहला बड़ा यात्री विमान
China C919
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
पिछले पांच साल में 90 फीसदी बढ़ा हथियारों का आयात
स्टाकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (एसआईपीआरआई) की रिपोर्ट के मुताबिक 2011 से 15 के बीच भारत दुनिया में हथियारों का सबसे बड़ा आयातक रहा। इस दौरान 2006-10 की तुलना में आयात 90 फीसदी तक बढ़ा है। इंस्टीट्यूट हर पांच साल में आंकड़े जारी करता है। रिपोर्ट में कहा कि बीते पांच सालों में चीन का हथियार बेचने का बिजनेस लगभग दोगुना हो गया है। वहीं अमेरिका अभी भी एक्सपोर्ट के मामले में सबसे ज्यादा 33 पर्सेंट हिस्सेदारी रखता है। 25 फीसदी के साथ रूस सेकेंड और 5.9 फीसदी के साथ चीन तीसरे नंबर पर है। अमेरिका 96 देशों को हथियार एक्सपोर्ट करता है।