Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चीन की कंपनी भारतीय बाजार में उतारेगी iTel फोन, कीमत होगी 700 से 7,000 के बीच

चीन की कंपनी भारतीय बाजार में उतारेगी iTel फोन, कीमत होगी 700 से 7,000 के बीच

चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ट्रांसियल होल्डिंग्स ने सोमवार को भारतीय बाजार में अपने वैश्विक ब्रांड iTel ईटेल फोन उतारने की घोषणा की है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated : May 16, 2016 16:38 IST
चाइनीज की कंपनी iTel भारतीय बाजार में उतारेगी फोन, कीमत होगी 700 रुपए से लेकर 7,000 रुपए के बीच
चाइनीज की कंपनी iTel भारतीय बाजार में उतारेगी फोन, कीमत होगी 700 रुपए से लेकर 7,000 रुपए के बीच

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में एक और चाइनीज कंपनी iTel अपने मोबाइल फोन उतारने जा रही है। चीन की कंपनी ट्रांसियल होल्डिंग्स ने भारतीय बाजार में अपने वैश्विक ब्रांड आईटेल फोन उतारने की घोषणा की। जिसकी कीमत 700 रुपये से 7,000 रुपये के बीच होगी। कंपनी छह मॉडल लांच करेगी। ये हैं स्मार्टसेल्फी आईटेल2180, स्मार्टपॉवर आईटेल5600, स्मार्टसेल्फी आईटेल5231, पॉवरप्रो आईटेल1410, विश आईटेल1508 और कंपनी का लोकप्रिय मॉडल सेल्फीप्रो आईटेल1511।

आईटेल इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर कुमार ने एक बयान में कहा, “आईटेल ग्रामीण और कस्बाई भारतीय उपभोक्ताओं को डिजिटल मंच प्रदान करेगा और देश के सभी हिस्सों तथा हर तबके के महत्वाकांक्षी भारतीय उपभोक्ताओं को सस्ता और विभिन्न खासियतों से युक्त मोबाइल फोन उपलब्ध कराएगा।”

यह भी पढ़ें- देश में फोन कनेक्‍शनों की संख्‍या बढ़कर हुई 105.18 करोड़, एयरटेल के पास हैं सबसे ज्‍यादा ग्राहक

तस्वीरों में देखिए सबसे सस्ते स्मार्टफोन

CHEAPEST SMARTPHONES

Swipe-Konnect-3IndiaTV Paisa

Kenxinda-K528IndiaTV Paisa

spice-full-touch-mi-347IndiaTV Paisa

intex-aqua-r3IndiaTV Paisa

Micromax-Bolt-S301IndiaTV Paisa

Celkon-A9-PlusIndiaTV Paisa

karbonn-ai-plus-champIndiaTV Paisa

lava-Iris-310IndiaTV Paisa

intex-aqua-t2IndiaTV Paisa

celkon-campus-a35kIndiaTV Paisa

आईटेल1511 एक 4जी आधारित स्मार्टफोन है, जो एंड्रॉयड 6.0 मार्श मेलो पर चलता है और इसमें दो सिम कार्ड लगाए जा सकते हैं। कंपनी के फीचर फोन तीन श्रेणियों में होंगे- स्मार्टसेल्फी, स्मार्टपॉवर और शाइन। आईटेल भारत में विनिर्माण इकाइयां भी स्थापित करना चाहती है। कंपनी देशभर में 1,000 सेवा केंद्र भी स्थापित करना चाहती है। कंपनी ने एक बयान में कहा, “प्रथम चरण में कंपनी के फोन उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब, जम्मू एवं कश्मीर, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान और उत्तराखंड में तथा दूसरे चरण में महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के आंतरिक इलाकों में उपलब्ध कराए जाएंगे।”

यह भी पढ़ें- LeEco ने पेश किए 3 सुपरफोन, दुनिया की पहली ड्राइवरलेस सुपर कार का भी किया प्रदर्शन

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement