बीजिंग। चीन की अर्थव्यवस्था में लगातार सुस्ती के बीच प्रधानमंत्री ली क्विंग ने आज कहा कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था ने इस साल अभी तक उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है।
ली ने नए रोजगार के अवसरों तथा कुल आर्थिक वृद्धि में घरेलू खपत तथा सेवा उद्योग के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि
कुल मिलाकर इस साल, विशेषकर तीसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है।
चीन ने विदेशी निवेश बढ़ाने के लिए FDI नियम किए आसान, भारत की बढ़ सकती है चिंता
- ली ने कहा तीसरी तिमाही में चीन की अर्थव्यवस्था ने न केवल पहली तिमाही की रफ्तार को कायम रखा है, बल्कि उसमें कुछ सकारात्मक बदलाव भी दिखे हैं।
- उन्होंने कहा कि चीन में मध्यम से तेज रफ्तार की वृद्धि दर को कायम रखने की पूरी क्षमता है।
- प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्थिक वृद्धि में उपभोग और सेवा क्षेत्र का योगदान अधिक है।
- इसके अलावा कुछ अन्य महत्वपूर्ण संकेतक जो पूर्व में कमजोर पड़े थे, उनमें अब स्थिरता व सकारात्मक रुख दिखाई दे रहा है।