बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने यहां कम्यूनिस्ट पार्टी कांग्रेस में अपना 3.5 घंटे का जोरदार भाषण दिया, जिसे पूरे चीन ने सुना। उन्होंने कहा कि चीन का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) पिछले पांच साल में 54,000 अरब युआन से बढ़कर 80,000 अरब युआन (लगभग 12.1 लाख करोड़ डॉलर) पर पहुंच गया। इस दौरान यह कम्युनिस्ट देश दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को कायम रखने में सफल रहा।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि इस दौरान वैश्विक आर्थिक वृद्धि में चीन का योगदान 30 प्रतिशत से अधिक का रहा। सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के सप्ताह भर की कांग्रेस में अपने पांच साल के कार्यकाल की रिपोर्ट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था ने मध्यम से ऊंची वृद्धि दर हासिल की है, जिससे चीन दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में आगे बना हुआ है।
शी ने कहा कि चीन ने दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में अपना दर्जा बनाए रखा है। वैश्विक आर्थिक वृद्धि में चीन का योगदान 30 प्रतिशत से अधिक का है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में चीन की जीडीपी 54,000 अरब युआन से 80,000 अरब युआन पर पहुंच गई है।