Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चीन का पहला बड़ा स्वदेशी विमान इसी साल भरेगा उड़ान, 150 लोग कर सकेंगे यात्रा

चीन का पहला बड़ा स्वदेशी विमान इसी साल भरेगा उड़ान, 150 लोग कर सकेंगे यात्रा

चीन का पहला स्वदेश निर्मित बड़ा यात्री विमान सी 919 वर्ष 2017 की पहली छमाही में अपनी पहली उड़ान भरेगा। इसमें 150 लोग यात्रा कर सकेंगे।

Dharmender Chaudhary
Published : February 08, 2017 12:19 IST
चीन का पहला बड़ा स्वदेशी विमान इसी साल भरेगा उड़ान, 150 लोग कर सकेंगे यात्रा
चीन का पहला बड़ा स्वदेशी विमान इसी साल भरेगा उड़ान, 150 लोग कर सकेंगे यात्रा

बीजिंग। चीन का पहला स्वदेश निर्मित बड़ा यात्री विमान सी 919 वर्ष 2017 की पहली छमाही में अपनी पहली उड़ान भरेगा। समाचार पत्र पीपुल्स डेली के मुताबिक, कमर्शियल एयरक्राफ्ट कॉर्प ऑफ चाइना (सीओओएमएसी) ने दो नवंबर 2015 तक इस विमान की कई प्रणालियों को अंतिम रूप दे दिया था।

सीओएमएसी के डिजाइन एवं अनुसंधान केंद्र के विशेषज्ञ ली कियांग ने कहा, “हमने पूरे विमान, इसके प्रमुख घटकों और जोड़ने वाले हिस्सों की जांच कर ली है।”

जानिए जहाज में क्या है खास

  • सी 919 विमान में 150 सीट हैं और इसकी मानक दूरी 4,075 किलोमीटर है।
  • इस विमान के एयरबस 320 और बोइंग के नई पीढ़ी के 737 से मुकाबला करने की उम्मीद है।
  • साल 2016 के अंत तक सी 919 विमान के लिए 500 से अधिक ग्राहक ऑर्डर बुक कर चुके थे।

तस्वीरों में देखिए सी919 को

China C919

-1x-1 IndiaTV Paisa

0023ae82ca0f1545201b1b IndiaTV Paisa

264EAE7400000578-2978940-Progress_The_C919_built_by_the_Commercial_Aircraft_Corporation_o-a-42_1425472983375 IndiaTV Paisa

C919-Steph-De-Wolf IndiaTV Paisa

C919 Cockpit IndiaTV Paisa

C-919IndiaTV Paisa

चीन ने निकाला वायु प्रदूषण का तोड़

  • हाल के वर्षों में दुनिया भर में प्रदूषण का मुद्दा चिंता का विषय बनता जा रहा है।
  • खासतौर पर वायु प्रदूषण के मामले में दिल्ली और बीजिंग सबसे आगे हैं।
  • स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले साल दोनों शहरों में विषाक्त धुंध से लोगों का दम घुटने लगा था और उन्हें घर में रहने की सलाह दी गई थी।
  • चीन ने प्रकृति को बदल कर इस समस्या का हल निकाल लिया है।
  • चीन में एशिया के पहले वर्टिकल फॉरेस्ट (ऊर्ध्वाधर वन) का निर्माण किया जा रहा है।
  • दिल्ली में ऑड और ईवेन कारों को चलने के फॉर्म्यूले के जरिये वायु प्रदूषण का समाधान ढूंढने की कोशिश की जा रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement