Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 2020 तक चीन की सड़कों पर दौड़ेगी 50 लाख इलेक्ट्रिक कार, खुलेंगे 45 लाख चार्जिंग स्‍टेशन

2020 तक चीन की सड़कों पर दौड़ेगी 50 लाख इलेक्ट्रिक कार, खुलेंगे 45 लाख चार्जिंग स्‍टेशन

चीन ने 2020 तक अपनी सड़कों 50 लाख इलेक्ट्रिक कार लाने और 45 लाख चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना बनाई है।

Dharmender Chaudhary
Updated : October 23, 2015 12:38 IST
2020 तक चीन की सड़कों पर दौड़ेगी 50 लाख इलेक्ट्रिक कार, खुलेंगे 45 लाख चार्जिंग स्‍टेशन
2020 तक चीन की सड़कों पर दौड़ेगी 50 लाख इलेक्ट्रिक कार, खुलेंगे 45 लाख चार्जिंग स्‍टेशन
बीजिंग। चीन ने 2020 तक अपनी सड़कों पर 50 लाख इलेक्ट्रिक कार लाने और 45 लाख चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना बनाई है। चीन फ्यूल सेविंग वाले और न्यू एनर्जी से चलने वाले वाहनों के विकास पर जोर दे रहा है। प्रधानमंत्री ली क्विंग ने कहा कि इसके लिए हम एनर्जी सेविंग और न्यू एनर्जी व्हीकल्स को डेवलप करना जारी रखेंगे और देश में 2020 तक 45 लाख चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।
ली ने गुरुवार को एनर्जी सेविंग और न्यू एनर्जी व्हीकल्स के बारे में आयोजित एक सेमिनार के दौरान लिखित निर्देश में कहा कि इस क्षेत्र में बढ़ोत्तरी से व्हीकल इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा और ग्लोबल स्तर पर इसकी प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। ली ने कहा कि एनर्जी इफीशिएंट व्हीनकल्सी को प्रमोट करने के लिए पॉलिसी लेवल पर बदलाव लाने होंगे। इसके साथ ही ऐसे व्हीकल्स को मार्केट में उतारने के लिहाज से बनाने के लिए इनोवेटिव बिजनेस मॉडल को विस्तार देना होगा।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्ह्वा के मुताबिक उप प्रधानमंत्री मा काइ ने इस बैठक में कहा कि सरकार न्यू एनर्जी व्हीकल्स के लिए चार्जिंग यूनिट तैयार करेगी और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करेगी।
चीन एसोसिएशन ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के अनुसार 2015 के पहले आठ महीने में चीन में न्यू एनर्जी व्हीकल्स की बिक्री 270 फीसदी बढ़कर 1,08,654 हो गई। चीन की योजना 2020 तक करीब 50 लाख न्यूल एनर्जी व्हीकल्स सड़क पर लाने की रहेगी। 45 लाख चार्जिंग स्टेशन बनाने से गाड़ियों की बिक्री और बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement