Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ट्रंप को चीन की चेतावनी : ट्रेड वार से नुकसान के अलावा कुछ नहीं होगा हासिल

ट्रंप को चीन की चेतावनी : ट्रेड वार से नुकसान के अलावा कुछ नहीं होगा हासिल

चीन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच किसी भी तरह के ट्रेड वार से नुकसान के अलावा कुछ और हासिल नहीं होगा।

Manish Mishra
Published : March 12, 2017 13:11 IST
ट्रंप को चीन की चेतावनी : ट्रेड वार से नुकसान के अलावा कुछ नहीं होगा हासिल
ट्रंप को चीन की चेतावनी : ट्रेड वार से नुकसान के अलावा कुछ नहीं होगा हासिल

बीजिंग। चीन ने शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को एक तरह से चेतावनी देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच किसी भी तरह के व्यापार युद्ध से नुकसान के अलावा कुछ और हासिल नहीं होगा।

चीन की ओर से यह बयान ऐसे समय में आया है जब आशंकाएं जताई जा रही हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप चीन के प्रोडक्‍ट्स पर शुल्क बढ़ाने के अपने चुनावी वादों को पूरा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :2020 तक विश्‍व का तीसरा सबसे बड़ा कार बाजार होगा भारत : सुजुकी

  • चीन के वाणिज्य मंत्री चोंग शान ने संसद सत्र के अवसर पर कहा कि चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वार दोनों देशों के हित में नहीं है।
  • इससे नुकसान के अलावा कुछ हासिल नहीं होने वाला है।
  • उन्होंने कहा कि सहयोग ही ‘सही रास्ता है’ और दोनों देशों को सहयोग बढ़ाने तथा मतभेदों को दूर करने की दिशा में काम करना चाहिए।

यह भी पढ़ें :उत्तर प्रदेश में भाजपा के आने से शेयर बाजार होगा गुलजार, वैश्विक संकेतों पर भी नजर

  • चोंग शान ने दोनो देशों के द्विपक्षीय संबंधों में आर्थिक और कारोबारी सहयोग के महत्व को रेखांकित किया।
  • ट्रंप का चीन पर आरोप है कि अमेरिका को 400 अरब डॉलर से अधिक के निर्यात से वह अधिकाधिक फायदा कमाने की कोशिश कर रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement