Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चीन की आर्थिक वृद्धि 2017 की पहली तिमाही में 6.9 प्रतिशत रही, अर्थव्यवस्था में स्थिरता आने की उम्मीद

चीन की आर्थिक वृद्धि 2017 की पहली तिमाही में 6.9 प्रतिशत रही, अर्थव्यवस्था में स्थिरता आने की उम्मीद

चीन की आर्थिक वृद्धि 2017 की पहली तिमाही में 6.9% रही। यह पूर्व के विभिन्न अनुमानों की तुलना में बेहतर है, जो कि अर्थव्यवस्था में स्थिरता का संकेत देता है।

Dharmender Chaudhary
Published on: April 17, 2017 14:28 IST
चीन की आर्थिक वृद्धि 2017 की पहली तिमाही में 6.9 प्रतिशत रही, अर्थव्यवस्था में स्थिरता आने की उम्मीद- India TV Paisa
चीन की आर्थिक वृद्धि 2017 की पहली तिमाही में 6.9 प्रतिशत रही, अर्थव्यवस्था में स्थिरता आने की उम्मीद

बीजिंग। चीन की आर्थिक वृद्धि 2017 की पहली तिमाही में 6.9 प्रतिशत रही। यह पूर्व के विभिन्न अनुमानों की तुलना में बेहतर है। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में स्थिरता आने का संकेत देता है। एएएफपी के एक सर्वेक्षण में विश्लेषकों ने भी आर्थिक वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था।

नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिक्स ने एक बयान में कहा, देश की अर्थव्यवस्था पहली तिमाही में मजबूत विकास की गति को बनाए रखी। बयान में कहा गया है कि सकारात्मक बदलाव जारी रहने से जो बड़े संकेत आ रहे हैं, वे उम्मीद से बेहतर है।

सरकार ने 2017 में जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर करीब 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। इसका कारण दुनिया की दूसरी अर्थव्यवस्था के समक्ष कई चुनौतियों का होना है। वर्ष 2016 में आर्थिक वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत रही जो 1990 के बाद सबसे धीमी दर थी।  आंकड़ों के अनुसार चीन का औद्योगिक उत्पादन में मार्च में सालाना आधार पर 7.6 प्रतिशत की वद्धि हुई जो ब्लूमबर्ग न्यूज के 6.3 प्रतिशत अनुमान से अधिक है।

चीन में काम करते हैं 9 लाख विदेशी

चीन में पिछले साल 9 लाख से अधिक विदेशी काम कर रहे थे। चीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि देश में काम करने वाले ये विदेशी चीन के विकास का अपरिहार्य अंक बन चुके हैं। चीन के विदेशी विषेशज्ञों से संबंधित विभाग (एसएसएफईए) के प्रमुख झांग जियांगूओ ने विदेशी विशेष महत्वपूर्ण संसाधन हैं और उनसे चीन को आर्थिक और सामाजिक प्रगति करने में मदद मिलेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement