Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Economic Slowdown: चीन ने अर्थव्यवस्था की नरमी रोकने के लिए अपनाई नई पंचवर्षीय योजना

Economic Slowdown: चीन ने अर्थव्यवस्था की नरमी रोकने के लिए अपनाई नई पंचवर्षीय योजना

चीन की संसद ने बुधवार को आर्थिक नरमी पर लगाम लगाने के लिए एक नई पंचवर्षीय योजना को मंजूरी दी। इसमें आर्थिक और सामाजिक विकास का खाका तैयार किया गया है।

Dharmender Chaudhary
Updated : March 16, 2016 13:03 IST
Economic Slowdown: चीन ने अर्थव्यवस्था की नरमी रोकने के लिए अपनाई नई पंचवर्षीय योजना
Economic Slowdown: चीन ने अर्थव्यवस्था की नरमी रोकने के लिए अपनाई नई पंचवर्षीय योजना

बीजिंग। चीन की संसद ने बुधवार को आर्थिक नरमी पर लगाम लगाने के लिए एक नई पंचवर्षीय योजना को मंजूरी दी। इसमें आर्थिक और सामाजिक विकास का खाका तैयार किया गया है, जिसमें औसतन 6.5 फीसदी से अधिक की सालाना आर्थिक ग्रोथ का लक्ष्य तय किया गया है। सरकार ने अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए बीते एक साल में कई बार ब्याज दरों में कटौती कर चुकी है। इसके अलावा राहत पैकेज का भी ऐलान किया है।

2020 तक 13,800 अरब डॉलर की होगी चीनी अर्थव्यवस्था

चीन ने 2020 तक हर लिहाज से एक संपन्न समाज बनाने का शताब्दी लक्ष्य तय किया है। इसके तहत 2021 में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की 100वीं वर्षगांठ से पहले सकल घरेलू उत्पाद और प्रति व्यक्ति आय को 2010 के स्तर से दोगुना करने का लक्ष्य रखा गया है। इस तरह पंचवर्षीय योजना का लक्ष्य है अगले पांच साल में मध्यम उच्च ग्रोथ बरकरार रखना। योजना के मुताबिक 2020 तक चीन की अर्थव्यवस्था का आकार 90,000 अरब युआन (13,800 अरब डॉलर) को पार कर जाने की उम्मीद है जो 2015 में 67,700 अरब युआन था।

करेंसी डिवैल्यूएशन के बिना ग्रोथ करने का लक्ष्य

अपनी अर्थव्यवस्था की मंदी को रोकने के लिए नए प्रोत्साहन पैकेज देने की संभावना से इंकार करते हुए चीन ने कहा कि करेंसी डिवैल्यूएशन जैसे विशेष उपायों को अपनाने के बजाय घरेलू मांग, खपत और अन्वेषण में सुधार लाकर 6.5 से सात प्रतिशत के नए ग्रोथ लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। पीपुल्स बैंक ऑफ चीन (पीबीओसी) के गर्वनर जो शियाचॉन ने कहा कि इस वर्ष और 13वें पंचवर्षीय योजनावधि के लिए लक्षित किए गए ग्रोथ लक्ष्य को घरेलू मांग, खपत और अन्वेषण में सुधार लाने के जरिए पूरा किया जा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement