बीजिंग। चीन ने 2021 के लिए छह प्रतिशत से अधिक आर्थिक वृद्धि का लक्ष्य तय किया है। चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग ने देश की संसद ‘नेशनल पीपल्स कांग्रेस (एनपीसी) में शुक्रवार को यह घोषणा की। चीन ने रक्षा बजट भी बढ़ाकर 209 अरब डॉलर कर दिया है, जो पिछले साल की तुलना में 6.8 प्रतिशत अधिक है।
पढ़ें- बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलना हुआ बेहद आसान, ये रहा पूरा प्रोसेस
पढ़ें- किसानों के खाते में आएंगे 36000 रुपये, आज ही रजिस्ट्रेशन कर फ्री में उठाएं मानधन योजना का फायदा
रक्षा बजट में बढ़ोत्तरी पर एनपीसी के प्रवक्ता झांग यसुई ने यहां पत्रकारों से कहा कि चीन की कोशिश राष्ट्रीय रक्षा को मजबूत करने की है, किसी भी देश को निशाना बनाने या उसके लिए खतरा उत्पन्न करने की नहीं। चीन की अर्थव्यवस्था 2020 में 2.3 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी जो कि पिछले 45 साल में सबसे कम वार्षिक आर्थिक विकास दर थी। पिछले साल चीन की अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस महामारी का प्रभाव पड़ा लेकिन यह जल्द ही इससे उबरने में सफल रही।
पढ़ें- SBI ग्राहक घर बैठे बदल सकते हैं नॉमिनी का नाम, ये है तरीका
पढ़ें- पेटीएम से पेमेंट करना पड़ेगा महंगा, कंपनी ने थोपा एक्स्ट्रा चार्ज
चीन के नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (एनबीएस) द्वारा पिछले महीने जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 2020 में डॉलर के संदर्भ में 2.3 प्रतिशत बढ़कर 2020 में 15.42 ट्रिलियन डॉलर हो गया। स्थानीय मुद्रा में, जीडीपी 100 ट्रिलियन-युआन (यूएसडी 15.42 ट्रिलियन) से बढ़कर 101.5986 मिलियन युआन हो गई।
अपनी कार्य रिपोर्ट में, ली ने कहा कि चीन की योजना 2021 के वर्ष के लिए जीडीपी के अपने घाटे के अनुपात में लगभग 3.2 प्रतिशत की कटौती करने की है। उन्होंने कहा कि चीन का लक्ष्य 2021 में 11 मिलियन से अधिक नए शहरी रोजगार पैदा करना है। उन्होंने कहा कि चीन ने 2021 के लिए अपने उपभोक्ता मुद्रास्फीति लक्ष्य को लगभग तीन प्रतिशत निर्धारित किया है। चीन 14 वीं पंचवर्षीय योजना (2021-2025) की अवधि के दौरान अपनी अर्थव्यवस्था को एक उपयुक्त सीमा के भीतर चलाने का प्रयास करेगा।