Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चीन का विदेशी मुद्रा भंडार जून 2016 के बाद पहली बार बढ़ा, फरवरी के निर्यात में 4.2% का सुधार

चीन का विदेशी मुद्रा भंडार जून 2016 के बाद पहली बार बढ़ा, फरवरी के निर्यात में 4.2% का सुधार

चीन का विदेशी मुद्रा भंडार फरवरी में बढ़ा है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, जून 2016 के बाद से इसमें पहली बार इजाफा हुआ है।

Abhishek Shrivastava
Published : March 08, 2017 14:25 IST
चीन का विदेशी मुद्रा भंडार जून 2016 के बाद पहली बार बढ़ा, फरवरी के निर्यात में 4.2% का सुधार
चीन का विदेशी मुद्रा भंडार जून 2016 के बाद पहली बार बढ़ा, फरवरी के निर्यात में 4.2% का सुधार

बीजिंग। चीन का विदेशी मुद्रा भंडार फरवरी में बढ़ा है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, जून 2016 के बाद से इसमें पहली बार इजाफा हुआ है। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी 2017 के अंत में देश का विदेशी पूंजी भंडार 3005.1 अरब डॉलर रहा है, जो जनवरी में 2998.2 अरब डॉलर था।

  • स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ फॉरेन एक्सचेंज (एसएएफई) ने विदेशी मुद्रा भंडार निवेश बढ़ने को इसकी वजह बताया है।
  • हालांकि, फरवरी में अन्य प्रमुख मुद्राएं डॉलर के मुकाबले कमजोर ही रहीं।
  • एसएएफई ने अपनी वेबसाइट पर जारी बयान में कहा कि चीन का विदेशी मुद्रा भंडार उतार-चढ़ाव के बीच स्थिर है।
  • देश के आर्थिक विकास की चाल में सुधार के साथ पूंजी बर्हिभाव का दबाव कम होने की उम्मीद है।

ब्लूमबर्ग में एशिया के मुख्य अर्थशास्त्री टॉम ओरलिक ने कहा कि,

फरवरी में पर्चेजिंग मैनेजर्स सूचकांक के साथ मजबूत आर्थिक विकास दर अधिक रही है, जिससे बाजार का रूझान सकारात्मक रहा और केंद्रीय बैंक को ब्याज दरें बढ़ाने की गुंजाइश दिखाई दी।

फरवरी में निर्यात 4.2 फीसदी बढ़ा

चीन का फरवरी माह में निर्यात सालाना आधार पर 4.2 फीसदी बढ़ा है, जबकि आयात 44.7 फीसदी बढ़ा है।

जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ कस्टम्स की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक,

फरवरी में आयात एवं निर्यात बढ़ने से मासिक व्यापार घाटा 60.36 अरब युआन (8.74 अरब डॉलर) रहा है, जबकि जनवरी में व्यापार अधिशेष 354 अरब युआन रहा था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement