Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. चीन अपनी अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए चाहता है इन हाई-टेक भारतीयों का साथ, उठा रहा है ये कदम

चीन अपनी अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए चाहता है इन हाई-टेक भारतीयों का साथ, उठा रहा है ये कदम

मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र को लेकर लंबे समय से गिरावट की मार झेल रहा चीन अब हाई-स्किल्ड भारतीयों की ओर आस लगाए बैठा है।

Ankit Tyagi
Published on: February 28, 2017 14:44 IST
चीन अपनी अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए चाहता है इन हाई-टेक भारतीयों का साथ, उठा रहा है ये कदम- India TV Paisa
चीन अपनी अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए चाहता है इन हाई-टेक भारतीयों का साथ, उठा रहा है ये कदम

नई दिल्ली। मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र को लेकर लंबे समय से गिरावट की मार झेल रहा चीन अब हाई-स्किल्ड भारतीयों की ओर आस लगाए बैठा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन अब खुद को दुनिया के टेक्नॉलजी हब के तौर पर विकसित करने के प्रयास कर रहा है। इसीलिए चीन इस ओर आगे बढ़ने के लिए अपने नागरिकों का नहीं, बल्कि टेक्नॉलजी सेक्टर में सक्रिय हाई-स्किल्ड भारतीयों का साथ चाहता है। अमेरिका की ही तरह चीन भी हाई-स्किल्ड भारतीयों को आकर्षित करने की ओर कदम उठाने जा रहा है ताकि वह टेक्नोलॉजी इनोवेशन का हब बन सके।

यह भी पढ़े: चीन की मीडिया ने की भारत की जमकर तारीफ, कहा- पहचान नहीं पाए इंडिया के हाई-टेक हुनर को

इसलिए चाहता है चीन इन हाई-टेक भारतीयों का साथ

  • ग्लोबाल टाइम्स ने टेक सेक्टर में भारत के तेजी से आगे बढ़ने की ओर ध्यान दिलाते हुए लिखा, कई हाई-टेक फर्म्स चीन की बजाय भारत का रुख कर रही हैं क्योंकि वहां लेबर कॉस्ट कम है।
  • चीन के पास भारत से हाई-टेक टैलंट को आकर्षित करना ही अपनी इनोवेशन क्षमता को बनाए रखने के लिए जरूरी है।

यह भी पढ़े: चीन की सुप्रीम कोर्ट: कर्जदार बुलेट ट्रेन में नहीं कर सकेंगे सफर, बच्चों को प्राइवेट स्कूल में नहीं मिलेगा एडमिशन

दोनों देशों के बीच भरोसा बढ़ाने की कोशिश में है चीन 

  • चीन के प्रयासों से जुड़े लोगों ने बताया कि यह कदम ऐसे वक्त में उठाए जा रहे हैं, जब भारत के साथ उसके संबंध निचले स्तर पर हैं।
  • भारत में वांछित अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों पर संयुक्त राष्ट्र में लगाम कसने की मांग पर अड़ंगा लगाने और एनएसजी में एंट्री का विरोध करने की वजह से दोनों देशों के संबंध मधुर नहीं हैं।
  • सूत्रों के मुताबिक भारतीय टेक्नोक्रेट्स के लिए अपने दरवाजे खोलकर चीन दोनों देशों के बीच भरोसा बढ़ाने की कोशिश में है।

यह भी पढ़े: 5 साल में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत, चीन और पाकिस्तान छूट जाएंगे पीछे: रिपोर्ट

तस्वीरों में देखिए सी919 को

China C919

-1x-1 IndiaTV Paisa

0023ae82ca0f1545201b1b IndiaTV Paisa

264EAE7400000578-2978940-Progress_The_C919_built_by_the_Commercial_Aircraft_Corporation_o-a-42_1425472983375 IndiaTV Paisa

C919-Steph-De-Wolf IndiaTV Paisa

C919 Cockpit IndiaTV Paisa

C-919IndiaTV Paisa

चीन की मीडिया ने हाल में की थी भारतीय टैलेंट की जमकर तारीफ

  • चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने हाल में अपने एक आलेख में सरकार को सलाह दी थी कि उसे भारत के हाई-टेक टैलेंट को हायर करना चाहिए।
  • अमेरिका में वीजा नियमों में सख्ती के संकेतों के बीच भारतीय लोगों के पास चीन में बड़ी नौकरियां हासिल करने का मौका होगा।
  • ग्लोबल टाइम्स के स्टाफर हू विजिया ने लिखा, बीते कुछ सालों से चीन में टेक जॉब्स का बूम देखने को मिला है।
  • विदेशी रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट सेंटर्स के लिए चीन आकर्षक डेस्टिनेशन बन चुका है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement