नई दिल्ली। आईसीआईसीआई बैंक की एमडी एवं सीईओ चंदा कोचर ने रिटायरमेंट ले लिया है। आज आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने चंदा कोचरी की समय पूर्व रिटायरमेंट की अर्जी स्वीकार कर ली। बोर्ड ने तुरंत प्रभाव से कोचर को पद छोड़ने की अनुमति दे दी है। बोर्ड के फैसले के तुरंत बाद आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को फैसला पेश करते ही बैंक का शेयर 5 फीसदी से ज्यादा उछल गया है।
बैंक ने बीएसई को बताया है कि कोचर के इस्तीफे से बोर्ड की ओर से जारी जांच पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। कोचर को मिलने वाले अन्य लाभ इस जांच के परिणाम पर ही निर्भर करेंगे। बैंक के एमडी एवं सीईओ के साथ ही चंदा कोचर बैंक की सहायक कंपनियों के निदेशक मंडल से भी कार्यमुक्त कर दी गई हैं।
संदीप बक्शी बने नए एमडी एवं सीईओ
आईसीआईसीआई बोर्ड ने चंदा कोचर की जगह संदीप बक्शी को बैंक का नया एमडी एवं सीईओ नियुक्त किया है। बक्शी का कार्यकाल 5 साल या फिर 3 अक्टूबर 2023 तक रहेगा। यह नियामक एवं अन्य अनुमतियों पर निर्भर होगा। बक्शी की नियुक्ति की अन्य नियम या शर्तों और उनकी सैलरी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।