Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का दूसरा चरण शुरू, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में दिए जाएंगे फ्री एलपीजी कनेक्शन

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का दूसरा चरण शुरू, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में दिए जाएंगे फ्री एलपीजी कनेक्शन

केंद्र ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) का दूसरा चरण शुरू किया। योजना का दूसरा चरण गुजरात, मध्य प्रदेश तथा राजस्थान में शुरू किया गया है।

Dharmender Chaudhary
Published : May 16, 2016 10:53 IST
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का दूसरा चरण शुरू, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में दिए जाएंगे फ्री एलपीजी कनेक्शन
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का दूसरा चरण शुरू, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में दिए जाएंगे फ्री एलपीजी कनेक्शन

दाहोड़। केंद्र ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) का दूसरा चरण शुरू किया। योजना का दूसरा चरण गुजरात, मध्य प्रदेश तथा राजस्थान में शुरू किया गया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलिया में 8,000 करोड़ रुपए की योजना का शुभारंभ किया था। इसके तहत अगले तीन वित्त वर्षों में गरीबी रेखा (बीपीएल) से नीचे के 5 करोड़ परिवारों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। इस योजना का आंशिक वित्तपोषण गिवइटअप पहल की बचत से किया जाएगा।

पेट्रोलियम मंत्रालय ने बयान में कहा कि तीनों राज्यों की बीपीएल परिवारों की 15 महिलाओं को आज एलपीजी कनेक्शन दिया गया। इस मौके पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि कनेक्शन की 1600 रपये की प्रशासनिक लागत का बोझ सरकार वहन करेगी। इसके तहत सिलेंडर, प्रेशर रेगुलेटर, बुकलेट, सेफ्टी होज आदि दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मौजूद थीं।

सक्षम लोगों से गैस सब्सिडी छोड़ने के अनुरोध के बाद पिछले साल मार्च से अब तब से एक करोड़ से अधिक एलपीजी ग्राहकों ने रसोई गैस सब्सिडी छोड़ी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने एलपीजी गैस उपलब्ध कराने के लिए शुरुआती लागत के रूप में 2016-17 के बजट में 2,000 करोड़ रुपए की राशि रखी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement