Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. केन्द्र ने 363 करोड़ रुपये के 20 खाद्य प्रसंस्करण परियोजनाओं को मंजूरी दी

केन्द्र ने 363 करोड़ रुपये के 20 खाद्य प्रसंस्करण परियोजनाओं को मंजूरी दी

सरकार इन परियोजनाओं के लिए 103 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता प्रदान करेगी, जिससे कुल मिलाकर लगभग 12,000 नौकरियां पैदा होंगी और 42,800 किसानों को लाभ होगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : Feb 17, 2021 09:50 pm IST, Updated : Feb 17, 2021 10:04 pm IST
Food Processing Industries, projects, Inter-Ministerial Approval Committee, Narendra Singh Tomar, bu- India TV Paisa
Photo:PTI

20 खाद्य प्रसंस्करण परियोजनाओं को मंजूरी

नई दिल्ली। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि उसने केंद्र सरकार की दो योजनाओं के तहत 363 करोड़ रुपये की 20 परियोजनाओं को मंजूरी दी है। सरकार ने एक बयान में कहा कि सरकार इन परियोजनाओं के लिए 102.91 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता प्रदान करेगी, जिससे कुल मिलाकर लगभग 12,000 नौकरियां पैदा होंगी और 42,800 किसानों को लाभ होगा। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में अंतर-मंत्रिस्तरीय स्वीकृति समिति (आईएमएसी) की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। सोलह फरवरी को हुई इस आभासी बैठक में राज्य मंत्री रामेश्वर तेली और परियोजनाओं के प्रवर्तक भी मौजूद थे।

मंत्रालय के अनुसार, प्रस्तावित परियोजनाओं को मई 2017 में अनुमोदित प्रधान मंत्री किसान संपदा योजना (पीएमकेएसवाई) के तहत कृषि प्रसंस्करण क्लस्टर (एपीसी) के बुनियादी ढांचे के निर्माण की योजना तथा खाद्य प्रसंस्करण और संरक्षण क्षमता (सीईएफपीपीसी) के निर्माण:विस्तार योजना के तहत मंजूरी दी गई है। मंत्रालय ने कहा कि सीईएफपीपीसी के तहत, 113.08 करोड़ रुपये की परियोजना लागत के साथ 11 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है जिसमें 36.30 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता शामिल है। ये परियोजनाएं 76.78 करोड़ रुपये के निजी निवेश का लाभ उठाएंगी और इससे 3,700 व्यक्तियों के लिए रोजगार पैदा होने और 6,800 किसानों के लाभान्वित होने की संभावना है। ये परियोजनाएं हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मिजोरम और गुजरात में स्थापित होंगी। जबकि एपीसी के लिए बुनियादी ढांचे के निर्माण के तहत, मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, असम और राजस्थान में 66.61 करोड़ की अनुदान सहायता सहित 250.32 करोड़ रुपये की कुल परियोजना लागत वाले नौ प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। ये परियोजनाएं 183.71 करोड़ रुपये के निजी निवेश का लाभ उठाएंगी और इससे 8,260 व्यक्तियों के लिए रोजगार पैदा होने और 36,000 किसानों के लाभान्वित होने की उम्मीद है।

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Business से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement