Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सरकार ने करवाया अब तक का सबसे बड़ा ड्रग सर्वे, 1850 दवाओं के सैंपल निकले घटिया

सरकार ने करवाया अब तक का सबसे बड़ा ड्रग सर्वे, 1850 दवाओं के सैंपल निकले घटिया

ड्रग सर्वे में देश में बिक रहीं 1,500 से अधिक दवाओं के सैंपल की गुणवत्ता निर्धारित मानक के अनुरूप नहीं पाई गई। इनमें से 13 दवाएं तो नकली पाई गई हैं।

Manish Mishra
Published on: February 23, 2017 8:51 IST
केंद्र सरकार ने करवाया अब तक का सबसे बड़ा ड्रग सर्वे, 1850 दवाओं के सैंपल निकले घटिया- India TV Paisa
केंद्र सरकार ने करवाया अब तक का सबसे बड़ा ड्रग सर्वे, 1850 दवाओं के सैंपल निकले घटिया

नई दिल्ली। देश में बिक रहीं 1,500 से अधिक दवाओं की गुणवत्ता निर्धारित मानक के अनुरूप नहीं पाई गई। इनमें से 13 दवाएं तो नकली पाई गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 47,012 हजार सैंपल का परीक्षण करने के बाद यह बात सामने आई है। मंत्रालय के मुताबिक कुल 1,850 दवाओं की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं मिली।

यह भी पढ़ें :नए बेनामी लेनदेन कानून के तहत इनकम टैक्‍स विभाग ने दर्ज किए 230 मामले, 55 करोड़ की संपत्तियां भी की जब्‍त

NIB को मिली थी सर्वे की जिम्‍मेदारी

  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने नकली और घटिया क्वॉलिटी वाली दवाओं की बढ़ती समस्या मद्देनजर ड्रग सर्वे का काम नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ बायलॉजिकल्स (NIB), नोएडा को सौंपा था।
  • सैंपल की जांच देशभर के 28 केंद्रों पर की गई थी।
  • इसके लिए 1800 से ज्यादा अधिकारियों को लगाया गया था।

यह भी पढ़ें :ओला और उबर ड्राइवरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, किराया बढ़ाने और एप से नई टैक्सी नहीं जोड़ने की मांग

  • NIB ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है।
  • दवाओं के स्टैटिस्टिकल डिजाइन में नेशनल लिस्ट ऑफ एसेंशियल मेडिसिन (NLEM) 2011 के 15 विभिन्न चिकित्सीय श्रेणी से संबंधित 224 मॉलेक्यूल्स को शामिल किया गया।
  • करीब 47,954 दवाओं के सैंपल देशभर से इकट्ठा किए गए।
  • इसके लिए सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित खुदरा दुकानों और सरकारी स्रोतों से सैंपल लिए गए थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement