नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 440 सरकारी योजनाओं के लाभान्वितों को धन हस्तांतरण डिजिटल तरीके से करते हुए 90000 करोड़ रुपए बचा लिए हैं। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने यह बात कही है। कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) द्वारा मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अमिताभ कांत ने यह भी कहा कि भारत दुनिया का पहला देश होगा जो डेबिट और क्रेडिट कार्ड को निरर्थक बना देगा। उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेशन में सरकार निजी क्षेत्र से आगे है। हमने अपनी अर्थव्यवस्था को पूरी तरह डिजिटल बनाया है।
इसके साथ ही अमिताभ कांत ने कहा कि भारत में वर्तमान में 1200 से अधिक फिनटेक कंपनियां काम कर रही हैं और 2017 में इस क्षेत्र में करीब 3 बिलियन यूएस डॉलर का निवेश किया गया है। 2016 में जहां केवल 26 डील्स हुईं थी वहीं 2017 में इनकी संख्या 200 हो गई।
अमिताभ कांत ने यह भी कहा कि भारत जिन चुनौतियों का सामना करता है वे काफी अलग हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि हमें गरीब और मध्यम वर्ग से संबंध रखने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान ढूंढना होगा।