Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. GST compensation: केंद्र ने राज्यों को जारी किया जीएसटी क्षतिपूर्ति का 19,950 करोड़ रुपया

GST compensation: केंद्र ने राज्यों को जारी किया जीएसटी क्षतिपूर्ति का 19,950 करोड़ रुपया

केंद्र सरकार ने माल एवं सेवाकर (जीएसटी) व्यवस्था में राजस्व नुकसान की भरपाई के तौर पर राज्य सरकारों को 19,950 करोड़ रुपया जारी किया है। 

Written by: India TV Business Desk
Published : February 21, 2020 6:37 IST
Central government, GST compensation, GST

Central government releases Rs 19,950 crore GST compensation to states

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने माल एवं सेवाकर (जीएसटी) व्यवस्था में राजस्व नुकसान की भरपाई के तौर पर राज्य सरकारों को 19,950 करोड़ रुपया जारी किया है। इस मद के तहत केंद्र सरकार अब तक राज्यों को 1.2 लाख करोड़ रुपये दे चुकी है। वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार पिछले सोमवार को राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को 19,950 करोड़ रुपये जारी किए गए। 

बता दें कि, जीएसटी व्यवस्था जुलाई 2017 से प्रभाव में आयी। इसकी वजह से राज्यों की मूल्यवर्द्धित कर (वैट) वसूलने जैसी शक्ति चली गयी। इसके एवज में जीएसटी कानून में राज्यों को शुरू के पांच साल में उनके राजस्व नुकसान के बदले क्षतिपूर्ति देने की गारंटी दी गयी। राज्यों को यह क्षतिपूर्ति देने के लिए जीएसटी में एक विशेष कोष बनाया गया जिसके लिए एक उपकर की व्यवस्था की गयी। यह उपकर सामाजिक रूप से अहितकर और लक्जरी वस्तुओं पर लगाया जाता है। 

बयान के अनुसार केंद्र सरकार इस मद के तहत अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कुल 1,20,498 करोड़ रुपये जारी कर चुकी है। लक्जरी और अहितकर वस्तुओं पर लगाए जाने वाले क्षतिपूर्ति उपकर से चालू वित्त वर्ष में 31 जनवरी 2020 तक 78,874 करोड़ रुपये का कर संग्रह हुआ है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक 2017-18 में इस कोष में 62,611 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ जिसमें से 41,146 करोड़ रुपये राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जीएसटी क्षतिपूर्ति के रूप में दिया गया। इसी तरह 2018-19 में 95,081 करोड़ रुपये इस कोष में आए जबकि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को क्षतिपूर्ति के रूप में 69,275 करोड़ रुपये जारी किए गए। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement