कराची। अपने घर का सपना हर इंसान देखता है, लेकिन पाकिस्तानियों के लिए यह सपना देखना काफी महंगा है। पाकिस्तान की टॉपलाइन सिक्यूरिटीज के मुताबिक नॉर्दन रीजन में सीमेंट की औसत कीमत 601 रुपये प्रति 50 किलोग्राम बैग है, जबकि सदर्न रीजन में सीमेंट की औसत कीमत 610-615 रुपये प्रति 50 किलोग्राम बैग है।
अब भारत की बात की जाए तो जनवरी 2020 में यहां सीमेंट के 50 किलो के कट्टे का औसत दाम 349 रुपये था, जो कि जनवरी 2021 में बढ़कर 420- 430 रुपये तक पहुंच गया है।
वित्त वर्ष 2010-21 के पहले 8 माह में पाकिस्तान में सीमेंट की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 3.795 करोड़ टन हो गइ्र है, जो पिछले साल समान अवधि में 3.331 करोड़ टन रही थी। वित्त वर्ष 2019-20 के पहले आठ माह में घरेलू बिकी 15.51 प्रतिशत बढ़कर 3.162 करोड़ टन रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 2.737 करोड़ टन थी। पाकिस्तान में वित्त वर्ष 1 जून से शुरू होता है। पाकिस्तान से सीमेंट का निर्यात भी इस दौरान 6.62 प्रतिशत बढ़कर 63.3 लाख टन हो गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 59.4 लाख टन था।
Alert: बैंक उपभोक्ता रहें सावधान, अगले हफ्ते इस वजह से लंबे समय तक बंद रहेंगे बैंक
ऑल पाकिस्तान सीमेंट मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक उत्तरी क्षेत्र की मिलों ने घरेलू उपभोग के लिए 2.682 करोड़ टन सीमेंट की बिक्री की। उत्तरी क्षेत्र से निर्यात 16.3 लाख टन रहा, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 9.83 प्रतिशत कम है।
दक्षिण की मिलों ने वित्त वर्ष 2020-21 के पहले आठ माह के दौरान घरेलू बाजार में 47.9 लाख टन सीमेंट की बिक्री की। यहां से निर्यात 47.0 लाख टन रहा। निर्यात में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। बिजली और कोयले की बढ़ती कीमतों की वजह से सीमेंट उत्पादन की लागत बढ़ गई है, जिससे सीमेंट उद्योग द्वारा इसे वहन करना मुश्किल हो गया है। फरवरी 2021 में, सीमेंट सेक्टर की ग्रोथ 2 प्रतिशत वृद्धि के साथ 45.77 लाख टन रही है, जबकि फरवरी 2020 में सीमेंट उत्पादन 44.89 लाख टन था।
यह भी पढ़ें: सोने की कीमत में आई रिकॉर्ड गिरावट, 10 ग्राम खरीदने के लिए बस देने होंगे अब इतने रुपये
यह भी पढ़ें: खुशखबरी: महंगे पेट्रोल-डीजल से मिलेगी राहत, एक्साइज ड्यूटी 8.5 रुपये लीटर तक घटाने की है गुंजाइश
यह भी पढ़ें: अगर आप भी करते हैं इन कंपनियों में नौकरी, तो Covid-19 टीका लगवाने के लिए नहीं खर्च करने पड़ेंगे पैसे
यह भी पढ़ें: EPF सब्सक्राइर्ब्स के लिए बुरी खबर, EPFO 2020-21 के लिए ब्याज दर घटाने पर कल ले सकता है फैसला