Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस सप्ताह आएगा CDSL और GTPL हैथवे का IPO, बाजार से 1,000 करोड़ जुटाने की योजना

इस सप्ताह आएगा CDSL और GTPL हैथवे का IPO, बाजार से 1,000 करोड़ जुटाने की योजना

इस हफ्ते दो कंपनियां IPO लेकर आ रही हैं। इसमें CDSL तथा GTPL हैथवे शामिल हैं। इस आईपीओ के जरिये कंपनियों की बाजार से 1,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : June 18, 2017 17:48 IST
इस सप्ताह आएगा CDSL और GTPL हैथवे का IPO,  बाजार से 1,000 करोड़ जुटाने की योजना
इस सप्ताह आएगा CDSL और GTPL हैथवे का IPO, बाजार से 1,000 करोड़ जुटाने की योजना

नयी दिल्ली। आने वाला हफ्ता प्राइमरी मार्केट को लेकर काफी महत्‍वपूर्ण होने जा रहा है। इस हफ्ते दो कंपनियां अपने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लेकर आ रही हैं। इसमें CDSL तथा GTPL हैथवे शामिल हैं। इस आईपीओ के जरिये कंपनियों की बाजार से 1,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक CDSL का IPO 19 जून को आएगा। जो कि 21 जून को बंद होगा। वहीं दूसरी ओर हैथवे केबल एंड डाटाकाम लि. की इकाई GTPL हैथवे का IPO 21 जून को आएगा और 23 जून को बंद होगा।

दूसरी ओर GTPL हैथवे की आईपीओ के जरिये 485 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। कंपनी ने कीमत दायरा 167-170 रुपए तय किया है। इस IPO के तहत कंपनी 240 करोड़ रुपये के नये निर्गम लाएगी तथा 1.44 करोड़ शेयर बिक्री पेशकश के जरिये बेचेगी। आईपीओ के जरिये प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज के भुगतान और अन्य कंपनी उद्देश्य के लिये किया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement