Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. प्रतिस्पर्धा आयोग दूरसंचार कंपनियों के खिलाफ जांच करेगा, जियो के खिलाफ साजिश का आरोप

प्रतिस्पर्धा आयोग दूरसंचार कंपनियों के खिलाफ जांच करेगा, जियो के खिलाफ साजिश का आरोप

सीसीआई ने नई दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के प्रवेश को बाधित करने के कथित प्रयास को लेकर प्रमुख दूरसंचार कंपनियों के खिलाफ विस्तृत जांच का आदेश दिया है।

Dharmender Chaudhary
Published on: May 11, 2017 21:44 IST
सीसीआई दूरसंचार कंपनियों के खिलाफ जांच करेगा, जियो के खिलाफ साजिश का आरोप- India TV Paisa
सीसीआई दूरसंचार कंपनियों के खिलाफ जांच करेगा, जियो के खिलाफ साजिश का आरोप

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नियामक ने उक्त दूरसंचार कंपनियों के खिलाफ अनुचित व्यापार व्यवहार की शिकायत के बाद जांच का फैसला किया। सूत्रों के मुताबिक नियामक खासकर गैर-प्रतिस्पर्धी गतिविधियों को लेकर उसके तीन प्रमुख सदस्यों के खिलाफ शिकायत के बाद से सीओएआई के व्यहार की भी जांच करेगा। महानिदेशक (डीजी) से इस बारे में जांच करने को कहा गया है कि रिलायंस जियो के प्रवेश को बाधित करने का कथित तौर पर प्रयास किया गया। डीजी सीसीआई की जांच इकाई है। वैसे मामलों में जहां प्रथम दृष्ट्या यह पाया जाता है कि प्रतिस्पर्धा नियमों का उल्लंघन हुआ है, उसे विस्तृत जांच के लिए डीजी के पास भेजा जाता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement