![recapitalization of RRB](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
recapitalization of RRB
नई दिल्ली। मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति यानि सीसीईए ने बुधवार को क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में 1,340 करोड़ रुपये की पूंजी डाले जाने की योजना को मंजूरी दे दी। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में पूंजी डाले जाने से बैंक की पूंजी और उनके जोखिम का अनुपात सुधरेगा। आआरबी को दी जाने वाली इस पूंजी के लिए केंद्र सरकार 670 करोड़ रुपये देगी और इनके प्रवर्तक बैंक इतनी ही राशि उपलब्ध कराएंगे।
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको की वित्तीय स्थिति सुधरने से बैंक ग्रामीण इलाकों में कर्ज जरूरतों को पूरा करने में मदद कर सकेंगे। रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों के मुताबिक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को अपने कुल कर्ज का 75 फीसदी हिस्सा प्राथमिकता पाने वाले सेक्टर को देना होगा।