Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. 14 अक्टूबर को खुलेगा CCD का IPO, निवेश से पहले जाने पांच जरुरी बातें

14 अक्टूबर को खुलेगा CCD का IPO, निवेश से पहले जाने पांच जरुरी बातें

भारत की सबसे बड़ी कॉफी चैन कंपनी कैफे कॉफी डे (CCD) चलाने वाली कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज 14 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार में अपना IPO लाने जा रही है।

Shubham Shankdhar
Updated : October 12, 2015 17:43 IST
14 अक्टूबर को खुलेगा CCD का IPO, निवेश से पहले जाने पांच जरुरी बातें
14 अक्टूबर को खुलेगा CCD का IPO, निवेश से पहले जाने पांच जरुरी बातें

नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी कॉफी चैन कंपनी कैफे कॉफी डे (CCD) चलाने वाली कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज 14 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार में अपना आईपीओ लाने जा रही है। स्टोर साइज के हिसाब से यह भारत की सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी कुल 1150 करोड़ रुपए के लिए आईपीओ लाने जा रही है। भारत में कैफे कॉफी डे का सीधा कॉम्पटीशन स्टारवक्स और बरिस्ता से है। जबकि भारत के बाहर कंपनी के आउटलेट ऑस्ट्रिया, मलेशिया और चेक रिपब्लिक में है।

कॉफी डे एंटरप्राइजेज के संस्थापक और चेयरमैन वीजी सिद्धार्थ ने 2011 में फोर्ब्स मैग्जीन में लिखा था कि “सन 1995 में जब दुनियाभर में कैफे का कल्चर तेजी से बढ़ रहा था तब मैने अपनी मैनेजमेंट टीम से भारत में एक आउटलेट खोलने की बात कही थी। इसके बाद 1.5 करोड़ रुपए की पूंजी से सिद्धार्थ ने कॉफी चेन शुरू की।

1.जबरदस्त बिक्री फिर भी कंपनी घाटे में

कंपनी के भारत और इसके बाहर करीब 1423 स्टोर हैं। जिनका इस साल के अंत तक 1538 तक पहुंचने की उम्मीद है। 7 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कंपनी के फाउंडर और चेयरमैन सिद्दार्थ ने कहा कि बड़े ब्रैंड्स 500 से 1000 स्टोर्स खोलने की बात कर रहे हैं ऐसे में हमारा लक्ष्य 2015 तक 1500 स्टोर्स खोलने का है।

रिटेल कंसल्टेंसी फर्म टेक्नोपैक के मुताबिक CCD के एक आउटलेट की औसत बिक्री करीब 11927 रुपए है। जबकि कॉम्पटीटर कंपनी स्टारवक्स की औसत बिक्री इससे पांच गुना ज्यादा है। CCD के स्टारवक्स से ज्यादा आउटलेट हैं। अमेरिका कंपनी स्टारवक्स के दिसंबर 2014 तक भारत में कुल 64 कैफे हैं और यह CCD से सस्ते प्रोडक्ट ग्राहकों को ऑफर करता है।

2. सबसे सस्ती कॉफी बेचती है कंपनी

भारत में जितने भी कॉमर्शियल कॉफी चेन्स है उनमें CCD सबसे सस्ती कॉफी बचने वालों में से एक है। बीते साल के रेट लिस्ट पर नजर डाले तो CCD के स्मॉल कैप्युचिनो कॉफी की कीमत 79 रुपए थी, जबकि स्टारबक्स इसके लिए ग्रोहकों से 120 रुपए वसूलता था। एक कप स्मॉल एक्प्रेसो कॉफी के लिए CCD 69 रुपए और हॉट चॉक्लेट के लिए 101 रुपए चार्ज करता था। वहीं स्टारबक्स 69  रुपए की जगह 100 और 101 रुपए की जगह 135 रुपए प्रति कप बेचता है। कंपनी के मुताबिक कम कीमत होने से CCD के प्रति युवाओं का क्रेज बढ़ा है।

3. कॉफी के साथ CCD के कई अन्य कारोबार

CCD सिर्फ कॉफी के कारोबार में ही नहीं है, बल्कि इसकी 40 सबसिडरी कंपनियां है। सबसिडरी कंपनियां विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करती है। उदाहरण के लिए गिरि विद्युत देशभर में पावर प्लांट लगाने खई योजना बना रही है। एक और सबसिडरी सिकल लॉगिस्टिक्स देश की बड़ी लॉजिस्टिक कंपनी में से एक है। सिकल लॉगिस्टिक्स सालाना 2.5 करोड़ टन कार्गो की ढुलाई करती है। BSE पर भी लिस्टिड चेन्नई में पंजीकृत इस कंपनी को 2011 में CCD ने खरीदा है। इसके अलावा सिकल एडम ऑफश्योर नाम की भी एक सबसिडरी है, जो ऑफशोर ड्रिलिंग के लिए वैसल सप्लाई करती है।

4. हाई-प्रोफाइल निवेशक

CCD में सिद्धार्थ और उनकी पत्नी मालविका हेगेड़े की करीब 57 फीसदी हिस्सेदारी है। मालविका पूर्व विदेश मंत्री एस एम कृष्णा की बेटी है। इसके आलावा कंपनी के शेयर होल्डर्स की लिस्ट में देश की तीसरी सबसे बड़ी आई कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन निलेकणि का नाम शामिल है। केकेआर मॉरीशस और स्टैंडर्ड चार्टर्ड प्राइवेट इक्विटी और भारत की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड ने भी CCD के बड़े निवेशक हैं।

5. IPO के बाद की योजना

IPO से मिले पैसे के बड़े हिस्से को कंपनी 632.8 करोड़ रुपए के कर्ज को चुकाने और नए स्टोर्स खोलने के लिए इस्तेमाल करेगी। अधिकारियों के मुताबिक कंपनी नई कैफे नेटवर्क आउटलेट खोलकर अपनी चेन की विस्तार करने की योजना बना रही है। वहीं कंपनी देश के टीयर I और टीयर I I  शहरों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement