Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Syndicate Bank fraud: बैंक में 1000 करोड़ का घोटाला, सीबीआई ने छाप मार कई अधिकारियों पर दर्ज किया केस

Syndicate Bank fraud: बैंक में 1000 करोड़ का घोटाला, सीबीआई ने छाप मार कई अधिकारियों पर दर्ज किया केस

सिंडीकेट बैंक में मिलीभगत और फर्जी लेन-देन से करीब 1000 करोड़ का बड़ा घोटाला सामने आया है। इस लोन घोटाले की सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है।

Dharmender Chaudhary
Published on: March 09, 2016 9:34 IST
Syndicate Bank fraud: बैंक में 1000 करोड़ का घोटाला, सीबीआई ने छाप मार कई अधिकारियों पर दर्ज किया केस- India TV Paisa
Syndicate Bank fraud: बैंक में 1000 करोड़ का घोटाला, सीबीआई ने छाप मार कई अधिकारियों पर दर्ज किया केस

नई दिल्ली। सिंडीकेट बैंक में मिलीभगत और फर्जी लेन-देन से करीब 1000 करोड़ का बड़ा घोटाला सामने आया है। इस लोन घोटाले की सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को सीबीआई ने दिल्ली-एनसीआर, जयपुर और उदयपुर के 10 ठिकानों पर छापे मारे। इसके बाद इंवेस्टिगेटिंग एजेंसी ने बैंक के कई अधिकारियों पर मामला दर्ज किया है।

दिल्ली से जयपुर तक सीबीआई के छापे

सीबीआई की टीम ने मंगलवार को जयपुर, उदयपुर और दिल्ली में बैंक की दस शाखाओं पर छापे मारे। उदयपुर में भी मधुवन स्थित बैंक शाखा से टीम ने कर्ज संबंधी कागज और कम्प्यूटर से हार्ड डिस्क सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए। वहीं बैंक के दिल्ली स्थित तत्कालीन महाप्रबंधक सतीश कुमार, जयपुर के तत्कालीन क्षेत्रीय उप महाप्रबंधक संजीव कुमार, एमआई रोड स्थित शाखा के तत्कालीन मुख्य प्रबंधक देशराज मीणा खिलाफ नामजद रिपोर्ट की है। इसके अलावा जयपुर की मालवीय नगर शाखा के तत्कालीन सहायक महाप्रबंधक आदर्श मनचंदा और उदयपुर के तत्कालीन सहायक महाप्रबंधक अवधेश तिवारी के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।

ऐसे पहचानें असली और नकली में फर्क

currency notes

indiatvpaisacurrency-(1)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(2)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(3)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(4)IndiaTV Paisa

indiatvpaisacurrency-(5)IndiaTV Paisa

अधिकारियों पर दर्ज हुआ केस

सीबीआई ने सिंडीकेट बैंक के फाइनेंस मैनेजर दिल्ली, जयपुर एमआईरोड शाखा के डीजीएम, मालवीय नगर शाखा के एजीएम, उदयपुर के चार्टर्ड अकाउंटेंट, जयपुर-उदयपुर के तीन निजी व्यक्तियों, निजी कंपनियों और अन्य के खिलाफ भादसं की धारा 409, 420, 467, 468, 471 के अलावा भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988 की धारा 13 (2), धारा (1) (सी) (डी ) में मामला दर्ज किया।

ऐसे हुआ 1000 करोड़ का घोटाला

खातों में फर्जी चेक, लेटर ऑफ क्रेडिट और एलआईसी पॉलिसियों के जरिए 1000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई। एक्जीक्यूटिव्स और कारोबारियों के नाम सीबीआई ने अपनी एफआईआर में दर्ज किए हैं। जयपुर के मालवीय नगर और झोटवाड़ा थाने में सिंडीकेट बैंक से लोन गबन का मामला दर्ज हुआ है। फर्जी खातों और दस्तावेजों से करीब 800 करोड़ का लोन उठाया गया था। इनमें से 18 लोन उदयपुर ब्रांच के माध्यम से थे। उदयपुर में लोन एजेंट भरत बंब के नाम पर संदेह जताया गया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement