नई दिल्ली। CBI ने चलन से बाहर किए गए नोटों को बदलने में कथित धोखाधड़ी के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के तीन कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि इन कर्मचारियों ने कुछ लोगों के काले धन को बदला। यह राशि एक करोड़ रुपए से अधिक की थी।
यह भी पढ़ें :एयरटेल अपने पोस्टपेड यूजर्स को दे रहा है 30 जीबी मुफ्त डाटा, ऐसे उठाएं फायदा
CBI ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि,
नोटबंदी के बाद 10 नवंबर 2016 से 23 नवंबर 2016 के दौरान अकाउंटेंट राम नारायण, मुख्य खजांची विनीत सोनकर व रजनी कुंदर ने अज्ञात बैंक अधिकारियों व निजी लोगों के साथ आपराधिक षड्यंत्र रचा।
यह भी पढ़ें :निफ्टी पहली बार 9080 अंक के पार हुआ बंद, सेंसेक्स में आई 496 अंकों की मजबूती
इस षडयंत्र के तहत कथित तौर पर 1.17 करोड़ रपये के पुराने नोटों को रिजर्व बैंक द्वारा जारी नये नोटों से बदला गया। CBI ने कहा है कि इन लोगो ने कालेधन को सफेद करने के लिए बैंक से धोखाधड़ी की।