Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. नोटबंदी के बाद ATM सेवा प्रदाता कंपनी कर रही थी गोरखधंधा, 5.63 करोड़ की जब्ती के मामले में CBI ने दो को किया गिरफ्तार

नोटबंदी के बाद ATM सेवा प्रदाता कंपनी कर रही थी गोरखधंधा, 5.63 करोड़ की जब्ती के मामले में CBI ने दो को किया गिरफ्तार

CBI ने आयकर विभाग द्वारा बेंगलुरू में कई लोगों के पास से 5.63 करोड़ रुपए कीमत के नए नोटों की जब्ती के मामले में सोमवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

Manish Mishra
Updated : December 05, 2016 19:38 IST
नोटबंदी के बाद ATM सेवा प्रदाता कंपनी कर रही थी गोरखधंधा, 5.63 करोड़ की जब्ती के मामले में CBI ने दो को किया गिरफ्तार
नोटबंदी के बाद ATM सेवा प्रदाता कंपनी कर रही थी गोरखधंधा, 5.63 करोड़ की जब्ती के मामले में CBI ने दो को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। CBI ने आयकर विभाग द्वारा बेंगलुरू में कई लोगों के पास से 5.63 करोड़ रुपए कीमत के नए नोटों की जब्ती के मामले में सोमवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया। ये रुपए एक ATM सेवा प्रदाता कंपनी ने बैंक अधिकारियों के साथ कथित तौर पर आपराधिक साजिश के तहत अन्य मद में स्थानांतरित किये थे।

यह भी पढ़ें : डिजिटल वॉलेट के जरिए फंडों में निवेश की मिल सकती है अनुमति, SEBI इस विकल्‍प पर कर रहा है विचार

इस मामले में और गिरफ्तारियां हैं संभव

  • CBI के सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने इस मामले में नामजद नजीर अहमद और चंद्रकांत रामलिंगम को गिरफ्तार कर लिया।
  • दोनों को बेंगलुरू की एक विशेष अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया।
  • सूत्रों ने कहा कि इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
  • CBI ने कहा कि उसने बैंक अधिकारियों और कुछ लोगों के आवास, कर्नाटक बैंक, धनलक्ष्मी बैंक और ATM सेवा प्रदाता कंपनी के कार्यालयों समेत बेंगलुरू में दस स्थानों पर तलाशी ली।

तस्‍वीरों में देखें ऐसी जगहों पर भी हो रहा है Paytm जैसे डिजिटल वॉलेट का इस्‍तेमाल

Cheque numbers

Gold2   IndiaTV Paisa

Gold-1 (1)   IndiaTV Paisa

gold3 (1)   IndiaTV Paisa

gold5   IndiaTV Paisa

gold4   IndiaTV Paisa

सीबीआई प्रवक्ता देवप्रीत सिंह ने बताया

तलाशी के दौरान कई दस्तावेज, कंप्यूटर हार्ड डिस्क, स्पेशिफाइड बैंक नोट्स (SBN) को बदलने के लिए दिये गये आवेदन और उनके साथ लगाये गये पहचान पत्र और वे पर्ची बरामद किये गये जिनके जरिए रुपए निकाले गये थे।

यह भी पढ़ें : वित्‍त मंत्रालय का निर्देश : ई-पेमेंट के जरिए सरकारी विभाग करेंगे 5,000 रुपए से अधिक का भुगतान

अभी छानबीन है जारी

  • उन्होंने बताया कि आरबीआई से प्राप्त नकदी और बैंक द्वारा वितरित किये गये रूपये की छानबीन चल रही है।
  • सूत्रों ने बताया कि चार लोगों से कुल 5.86 करोड़ रुपए की जब्ती के संबंध में CBI और ED ने मामले दर्ज कर लिये हैं।
  • कुल राशि में से 5.63 करोड़ रुपए के नोट नए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement