Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. माल्या लोन डिफॉल्ट मामले में IDBI बैंक के पूर्व चेयरमैन सहित आठ को CBI ने किया गिरफ्तार

माल्या लोन डिफॉल्ट मामले में IDBI बैंक के पूर्व चेयरमैन सहित आठ को CBI ने किया गिरफ्तार

CBI ने विजय माल्या लोन डिफॉल्‍ट मामले में सोमवार को IDBI बैंक के पूर्व चेयरमैन एवं 3 अन्य पूर्व अधिकारियों और चार अन्‍य को गिरफ्तार किया।

Manish Mishra
Published : January 24, 2017 10:03 IST
माल्या लोन डिफॉल्ट मामले में IDBI बैंक के पूर्व चेयरमैन सहित आठ को CBI ने किया गिरफ्तार
माल्या लोन डिफॉल्ट मामले में IDBI बैंक के पूर्व चेयरमैन सहित आठ को CBI ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने विजय माल्या लोन डिफॉल्‍ट मामले में सोमवार को IDBI बैंक के पूर्व चेयरमैन एवं तीन अन्य पूर्व अधिकारियों और किंगफिशर एयरलाइंस के चार पूर्व कार्यकारियों को गिरफ्तार किया। CBI के सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में IDBI बैंक के पूर्व चेयरमैन योगेश अग्रवाल और अब बंद हो चुकी विमानन कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व मुख्य वित्त अधिकारी ए रघुनाथन शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : वोडाफोन पोस्टपेड यूजर्स के लिए अनलिमिटेड ऑफर, 499 रुपए में कर सकेंगे अनलिमिटेड कॉल्स

CBI ने 11 स्‍थानों पर की छापेमारी

  • इसके अलावा एयरलाइन के तीन और पूर्व कार्यकारियों और बैंक के तीन पूर्व अधिकारियों को भी हिरासत में लिया गया है।
  • इससे पहले CBI के अधिकारियों ने माल्या के घर समेत 11 स्थानों पर छापेमारी की थी।
  • इनमें बेंगलुरू में यूबी टावर की तीन मंजिलें और अग्रवाल एवं रघुनाथन के आवास शामिल हैं।
  • यूबी समूह ने एक बयान में CBI के छापे मारे जाने की पुष्टि की है।
  • CBI सूत्रों ने बताया कि एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किये गये IDBI के अन्य अधिकारियों में ओवी बुंदेलू, एसकेवी श्रीनिवासन और आरएस श्रीधर हैं।
  • उन्होंने कहा कि किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व सीएफओ के अलावा तीन अन्य पूर्व अधिकारियों शैलेश बोरके, एसी शाह और अमित नदकर्णी को भी गिरफ्तार किया गया है।
  • सूत्रों के मुताबिक ये गिरफ्तारियां कई शहरों में हुई हैं।
  • रघुनाथन को मुंबई से गिरफ्तार किया गया, वहीं अग्रवाल को गुड़गांव से हिरासत में लिया गया। CBI ने आरोप लगाया है कि अग्रवाल ने ऋणों को मंजूरी दी थी।

यह भी पढ़ें : 1 फरवरी को बजट पेश न करने की याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने कहा केंद्रीय बजट से प्रभावित नहीं होंगे

ऐसे हुई IDBI बैंक के पूर्व चेयरमैन की गिरफ्तारी

  • जांच के दौरान CBI को रघुनाथन की IDBI बैंक से कथित बातचीत के बारे में पता चला जिसमें उन्होंने माल्या और अग्रवाल की बैठकों का जिक्र किया था।
  • एजेंसी पता लगा रही है कि क्या इन मुलाकातों के बाद लोन दिया गया।
  • CBI ने अब बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइन्स के निदेशक माल्या, एयरलाइन्स के मुख्य वित्तीय अधिकारी ए रघुनाथन और IDBI के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
  • कर्ज देने की सीमा के संबंध में नियमों का उल्लंघन करते हुए ऋण दिये जाने के आरोप हैं।

यह भी पढ़ें : गांवों में ‘आधार पे’ के जरिए डिजिटल लेन-देन को प्रोत्‍साहित कर रही सरकार, फिंगरप्रिंट के जरिए होगा पेमेंट

माल्‍या पर एक और मामला हुआ दर्ज

  • माल्या पर CBI की ओर से एक और मामला भी दर्ज किया गया है।
  • एजेंसी ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की एक शिकायत पर माल्या और अन्य लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।
  • SBI उन 17 बैंकों के संघ का अगुवा है जिन्होंने किंगफिशर एयरलाइन्स को ऋण दिये थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement