Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. CBDT 10 लाख से अधिक टैक्‍सपेयर्स को भेजेगा प्रशंसापत्र, पूरा टैक्‍स देने वालों का सरकार कर रही है सम्‍मान

CBDT 10 लाख से अधिक टैक्‍सपेयर्स को भेजेगा प्रशंसापत्र, पूरा टैक्‍स देने वालों का सरकार कर रही है सम्‍मान

CBDT पिछले महीने से प्रशंसा पत्र विभिन्न श्रेणी के व्यक्तिगत टैक्‍सपेयर्स को आकलन वर्ष 2016-17 के दौरान उनके द्वारा भरे गए टैक्‍स के आधार पर भेज रहा है।

Abhishek Shrivastava
Updated on: October 25, 2016 20:49 IST
CBDT 10 लाख से अधिक टैक्‍सपेयर्स को भेजेगा प्रशंसापत्र, पूरा टैक्‍स देने वालों का सरकार कर रही है सम्‍मान- India TV Paisa
CBDT 10 लाख से अधिक टैक्‍सपेयर्स को भेजेगा प्रशंसापत्र, पूरा टैक्‍स देने वालों का सरकार कर रही है सम्‍मान

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने कहा कि वह वर्ष 2015-16 के लिए अतिरिक्त 10.15 लाख टैक्‍सपेयर्स को प्रशंसा प्रमाणपत्र जारी करेगा। विभाग इससे पहले 8.43 लाख टैक्‍सपेयर्स को इस तरह के प्रमाणपत्र भेज चुका है। ये प्रमाणपत्र इन करदाताओं को 2015-16 के दौरान दिए गए टैक्‍स के आधार पर ई-मेल से भेजे गए हैं।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) पिछले महीने से इस तरह के प्रशंसा प्रमाणपत्र विभिन्न श्रेणी के व्यक्तिगत टैक्‍सपेयर्स को आकलन वर्ष 2016-17 के दौरान उनके द्वारा भरे गए टैक्‍स के आधार पर भेज रहा है।

  • ये प्रमाणपत्र ऐसे मामलों में भेजे जा रहे हैं जहां पूरे इनकम टैक्‍स की अदायगी की गई है और कोई बकाया नहीं है।
  • इसके अलावा रिटर्न निर्धारित तिथि के भीतर इलेक्ट्रॉनिक तरीके से भरी गई है।

सीबीडीटी ने एक वक्तव्य में कहा है,

अपनी नई पहल जारी रखते हुए सीबीडीटी ने 10.15 लाख और टैक्‍सपेयर्स को प्रशंसा प्रमाणपत्र भेजने के दूसरे दौर की शुरुआत की है। टैक्‍सपेयर्स को यह प्रशंसा पत्र सरकार की तरफ से उनके योगदान की सराहना करते हुए सीधे संदेश भेजना है।

certificate-of-appre_indiat
  • यह प्रशंसा पत्र चार श्रेणियों के टैक्‍सपेयर्स को भेजा जा रहा है।
  • एक करोड़ रुपए से अधिक का टैक्‍स देने वालों को।
  • 50 लाख रुपए से लेकर एक करोड़ रुपए तक का टैक्‍स देने वाले।
  • 10 लाख से 50 लाख रुपए तक का टैक्‍स देने वाले।

अब मोबाइल पर SMS से मिल जाएगी सैलरी से TDS कटने की जानकारी

  • एक लाख से दस लाख रुपए तक टैक्‍स का भुगतान करने वाले।
  • विभाग ने कहा है कि वह टैक्‍सपेयर्स के लिए विभिन्न सेवाओं में सुधार को लेकर प्रतिबद्ध है।
  • विभाग सभी टैक्‍सपेयर्स से स्वेच्छा से उनके हिस्से के टैक्‍स योगदान में सहयोग की अपेक्षा रखता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement