नई दिल्ली। बुधवार को सरकार ने कहा कि भारत में रहकर नौकरी या बिजनेस करने वाले विदेशियों के लिए भी आधार कार्ड अनिवार्य है। नए नियमों में कहा गया है कि जो विदेशी 182 दिनों से अधिक समय से यहां रह रहे है और भारत में इनकम टैक्स भरते हैं। उन्हें जल्दी से जल्दी अपना आधार कार्ड बनवाना होगा।
यह भी पढ़े: Money Making Idea: ये हैं 50 रुपए से सस्ते 5 शेयर, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद
सेंट्रल बोर्ड और डायरेक्ट टैक्सेस (CBDT) ने स्टेटमेंट में कहा है कि
जो प्रवासी (विदेशी) 12 महीनों में 182 दिन या इससे अधिक दिनों से भारत में रह रहे हैं और यहां टैक्स चुका रहे हैं उन्हें आधार कार्ड के लिए आवेदन जरूरी है। अभी तक बहुत से प्रवासी यह उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें आधार से छूट मिल सकती है।
यह भी पढ़े: 10th Anniversory: IPL है 27,000 करोड़ रुपए का खेल, जानिए टीम कैसे करती हैं कमाई
क्या कहता है नया कानून
- कानून के तहत निवासी से तात्पर्य उन लोगों से है जो नामांकन के लिए आवेदन करने की तारीख से पहले कम से कम 12 महीने या कुल 182 दिन तक भारत में रहे हैं।
- आधार (वित्तीय और अन्य सब्सिडी की लक्षित आपूर्ति, लाभ और सेवा) कानून, 2016 के तहत सिर्फ निवासी को ही आधार नंबर प्राप्त करने का अधिकार है।
- आधिकारिक बयान में कहा गया है, यह स्पष्ट किया जाता है कि आधार या नामांकन आईडी का ब्योरा उन लोगों को देना होगा जो आधार नंबर पाने के पात्र हैं। आयकर कानून की धारा 139 एए के तहत आधार नंबर देना उन लोगों के लिए अनिवार्य नहीं होगा जो आधार कानून, 2016 के मुताबिक निवासी नहीं हैं।
यह भी पढ़े: नगद लेनदेन की सीमा बैंक और पोस्ट ऑफिस से पैसा निकालने पर नहीं होगी लागू, CBDT ने किया स्पष्ट