Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. मनी लांड्रिंग से जुड़े बैंक जमा पर नहीं मिलेगी कोई माफी, CBDT ने जारी किए विशेष दिशा निर्देश

मनी लांड्रिंग से जुड़े बैंक जमा पर नहीं मिलेगी कोई माफी, CBDT ने जारी किए विशेष दिशा निर्देश

CBDT ने कहा है कि किसी बैंक खाते का दुरपयोग मनी लांड्रिंग, कर चोरी या मुखौटा कंपनी के परिचालन के लिए किया गया है तो उनके साथ रियायत नहीं बरती जाएगी।

Ankit Tyagi
Published on: February 22, 2017 8:22 IST
मनी लांड्रिंग से जुड़े बैंक जमा पर नहीं मिलेगी कोई माफी, CBDT ने जारी किए विशेष दिशा निर्देश- India TV Paisa
मनी लांड्रिंग से जुड़े बैंक जमा पर नहीं मिलेगी कोई माफी, CBDT ने जारी किए विशेष दिशा निर्देश

नई दिल्ली: केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने मंगलवार को कहा कि मनी लांड्रिंग या मुखौटा कंपनी के परिचालन के लिए किसी बैंक खाते का यदि संदिग्ध तौर पर दुरपयोग करने का मामला सामने आता है तो खाते में कम राशि जमा होने के बावजूद स्वच्छ धन अभियान के तहत कोई माफी नहीं दी जाएगी।

यह भी पढ़े: टैक्‍सपेयर्स को धमकी, चेतावनी और शोकॉज नोटिस नहीं देगा IT विभाग, CBDT ने दिए सख्‍त निर्देश

CBDT ने जारी किए विशेष दिशा निर्देश 

  • खातों में जमा की गई नकद राशि सही स्रोत से है या नहीं के बारे में सीबीडीटी ने विशेष दिशानिर्देश जारी किए हैं। स्वच्छ धन अभियान के तहत कर अधिकारियों ने 18 लाख लोगों से संपर्क किया है।

होगी सख्त कार्रवाई

  • सीबीडीटी के जारी विशेष दिशा निर्देश में कहा गया है कि यदि यह सामने आता है कि किसी बैंक खाते का दुरपयोग मनी लांड्रिंग, कर चोरी या मुखौटा कंपनी के परिचालन के लिए किया गया है तो उनके साथ रियायत नहीं बरती जाएगी।

इन लोगों की नहीं होगी जांच

  • इससे पहले जारी निर्देशों में यह स्पष्ट कर दिया गया था कि यदि कोई व्यक्ति (नाबालिग को छोड़कर), जिनकी कारोबारी आय नहीं है, के मामले में नकद जमा ढाई लाख रुपए होने तक किसी तरह का सत्यापन या जांच नहीं की जाएगी।
  • इससे उपर की राशि पर यह सत्यापन करने की जरूरत होगी कि इसके बारे में बताया गया है या नहीं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement