Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वित्‍त वर्ष 2014-15 में 67.54 लाख लोगों ने नहीं किया इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल, CBDT की है अब उन पर नजर

वित्‍त वर्ष 2014-15 में 67.54 लाख लोगों ने नहीं किया इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल, CBDT की है अब उन पर नजर

इनकम टैक्‍स ने ऐसे 67.54 लाख लोगों की पहचान की है, जिन्‍होंने 2014-15 में ऊंचे मूल्‍य के लेन-देन तो किए लेकिन अपना इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल नहीं किया।

Abhishek Shrivastava
Updated on: December 22, 2016 20:43 IST
वित्‍त वर्ष 2014-15 में 67.54 लाख लोगों ने नहीं किया इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल,  CBDT की है अब उन पर नजर- India TV Paisa
वित्‍त वर्ष 2014-15 में 67.54 लाख लोगों ने नहीं किया इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल, CBDT की है अब उन पर नजर

नई दिल्ली। इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने ऐसे अतिरिक्त 67.54 लाख लोगों की पहचान की है, जिन्‍होंने वित्त वर्ष 2014-15 में ऊंचे मूल्‍य के लेन-देन तो किए लेकिन अपना इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल नहीं किया।

केंद्रीय प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने रिटर्न जमा नहीं कराने वालों का पता लगाने वाली निगरानी प्रणाली (एनएमएस) की शुरुआत की थी। यह प्रणाली संभावित देनदारियों वाले रिटर्न जमा नहीं करने वाले लोगों की पहचान करती है।  सीबीडीटी ने कहा कि इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने अपने पांचवें चरण की डाटा मैचिंग प्रक्रिया के तहत 67.54 लाख ऐसे लोगों की पहचान की है, जिन्‍होंने वित्त वर्ष 2014-15 में ऊंचे मूल्य के लेनदेन किए लेकिन आकलन वर्ष 2015-16 के लिए रिटर्न दाखिल नहीं किया।

  • सीबीडीटी के प्रणाली निदेशालय द्वारा किए गए आंकड़ों के विश्लेषण से ऐसे रिटर्न न जमा कराने वाले लोगों की पहचान की गई है।
  • इनके बारे में जानकारी वार्षिक सूचना रिटर्न (एआईआर), केंद्रीय सूचना शाखा (सीआईबी) तथा टीडीएस-टीसीएस डाटाबेस में उपलब्ध है।
  • बयान में कहा गया है कि सरकार सभी करदाताओं से अपनी वास्तविक आय की घोषणा करने तथा इसी के अनुरूप करों का भुगतान करने को कह रही है।
  • वहीं विभाग लगातार ऐसे लोगों की पहचान करेगा, जिन्होंने ऊंचे मूल्य के लेनदेन किए हैं लेकिन रिटर्न दाखिल नहीं किया है।
  • सीबीडीटी ने रिटर्न जमा न करने वालों की लिस्‍ट इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट के ई-फाइलिंग पोर्टल पर डाली है।
  • https.//incometaxindiaefiling.gov.in पर लॉगइन कर पैन नंबर डालने पर उससे संबंधित जानकारी मिल जाएगी।

तस्वीरों में देखिए टैक्स सेविंग प्रोडक्ट

TAX SAVING PRODUCTS

indiatvpaisa_HealthinsurancIndiaTV Paisa

indiatvpaisa_MFinvestIndiaTV Paisa

IndiaTV_Paisa_RetirementIndiaTV Paisa

income-tax-return-1IndiaTV Paisa

indiatvpaisa_capitalgainIndiaTV Paisa

indiatvpaisa_financilaplanIndiaTV Paisa

indiatv-paisa-insurance1IndiaTV Paisa

india-tv-paisa-retirementIndiaTV Paisa

mutualfunds_1IndiaTV Paisa

यूजर आईडी, पासवर्ड साझा करने के प्रति किया आगाह

इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने करदाताओं को अपने यूजर आईडी तथा पासवर्ड को किसी अनधिकृत व्यक्ति के साथ साझा करने के प्रति आगाह किया है। डिपार्टमेंट ने कहा है कि गोपनीय सूचना के दुरुपयोग का खामियाजा लोगों को ही भुगतना पड़ेगा। करदाताओं को जारी परामर्श में डिपार्टमेंट के टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) केंद्रीयकृत प्रोसेसिंग सेल (सीपीसी) ने करदाताओं से कहा है कि यूजर आईडी तथा पासवर्ड सबसे संवेदनशील सूचना होती है।

  • इनके दुरुपयोग से गोपनीय टीडीएस संबंधित सूचनाओं से छेड़छाड़ हो सकती है।
  • इससे करदाताओं के संवेदनशील डाटा आदि पर जोखिम आ सकता है।
  • यदि पासवर्ड हैक या चुरा लिया जाता है तो सूचना सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।
  • इससे गोपनीयता के उल्लंघन के अलावा अन्य दिक्कतें आ सकती हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement