Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इनकम टैक्स रिटर्न में गलत सूचना देने पर CA पर लगेगा 10 हजार रुपए का जुर्माना, CBDT ने किया फैसला

इनकम टैक्स रिटर्न में गलत सूचना देने पर CA पर लगेगा 10 हजार रुपए का जुर्माना, CBDT ने किया फैसला

चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) अगर आयकर दाताओं का गलत विवरण जमा कराते हैं तो कर अधिकारी ऐसे पेशेवरों पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाएंगे।

Ankit Tyagi
Published : February 08, 2017 9:20 IST
इनकम टैक्स रिटर्न में गलत सूचना देने पर CA पर लगेगा 10 हजार रुपए का जुर्माना, CBDT ने किया फैसला
इनकम टैक्स रिटर्न में गलत सूचना देने पर CA पर लगेगा 10 हजार रुपए का जुर्माना, CBDT ने किया फैसला

नई दिल्ली। चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) अगर आयकर दाताओं का गलत विवरण जमा कराते हैं तो कर अधिकारी ऐसे पेशेवरों पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाएंगे।

यह भी पढ़ें : इनकम टैक्‍स विभाग ने चलाया आपरेशन क्लीन मनी, एक करोड़ खातों की तहकीकात की

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने कहा, धारा 271 जे के तहत हमने सीए, मूल्यांककों तथा मर्चेंट बैंकरों की जिम्मेदारी तय की है, जो आडिट, मूल्यांकन रिपोर्ट और अन्य चीजें जमा कराते हैं। ऐेसे में अगर वे कोई गलत सूचना रिटर्न में देते हैं तो उन पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगेगा।

यह भी पढ़ें : तीन लाख रुपए से अधिक नकद लेने पर देना होगा उतना ही जुर्माना, पहली अप्रैल से होगी शुरुआत

इसलिए किया फैसला

  • उन्होंने कहा कि पूरी प्रणाली सीए पर काफी भरोसा करती है और उन्हें अधिक जिम्मेदार होना चाहिए।
  • चंद्रा ने कहा कि बजट का उद्देश्य कर अनुपालन में सुधार करना और कर दायरा बढ़ाना तथा कारोबार की स्थिति सुगम करना है।
  • निचले कर के बावजूद अनुपालन का स्तर काफी कम है।
  • उन्होंने कहा कि पनामा दस्तावेजों तथा अन्य कालाधन संबंधी रिपोर्टों में भारतीयों की संख्या काफी अधिक है।

यह भी पढ़ें : इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट ने 16,200 करोड़ रुपए का कालाधन पकड़ा

तस्वीरों में देखिए बजट की दस बड़ी घोषणाएं

Budget Top 10

1 (127)IndiaTV Paisa

4 (124)IndiaTV Paisa

3 (122)IndiaTV Paisa

2 (122)IndiaTV Paisa

5 (115)IndiaTV Paisa

6 (63)IndiaTV Paisa

10 (20)IndiaTV Paisa

9 (25)IndiaTV Paisa

8 (38)IndiaTV Paisa

7 (41)IndiaTV Paisa

ये है इनकम टैक्‍स रिटर्न की विस्‍तृत जानकारी

  • इनकम टैक्‍स रिकॉर्ड के तहत देश में कुल 3.65 करोड़ व्यक्ति आयकर रिटर्न फाइल करते हैं।
  • इसके अलावा सात लाख से अधिक कंपनियां, 9.40 लाख हिंदु अविभाजित परिवार (HUF) तथा 9.18 लाख फर्म हैं जिन्होंने आकलन वर्ष 2014-15 में ITR फाइल किया।
  • साथ ही वित्तीय समावेशी अभियान के तहत 25 करोड़ शून्य राशि वाले जनधन खाते खोले गये।

यह भी पढ़ें : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अब 10 साल पुराने मामलों की दोबारा जांच कर सकेंगे, मिले ये और नए अधिकार

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement