समाशोधन एजेंसी पेमेंट एंड क्लीयरिंग एसोसिएशन ऑफ चीन (पीसीएसी) के जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले साल बैंक कार्ड के माध्यम से करीब 6,550 अरब युआन (951 अरब डॉलर) कैश विथड्रॉल की गई जो सालाना आधार पर 10.46 प्रतिशत कम हुआ है।
बीसीआईएम गलियारे के लिये चीन ने की अंतर-सरकारी व्यवस्था की वकालत
चीन ने प्रस्तावित बांग्लादेश-चीन-भारत-म्यांमा (बीसीआईएम) आर्थिक गलियारा के लिए अंतर सरकारी व्यवस्था की वकालत की है। परियोजना पर दो साल के अंतराल के बाद बातचीत शुरू हुई है। दो दिवसीय बीसीआईएम आर्थिक गलियारा अध्ययन समूह (जेएसजी) की तीसरी बैठक यहां शुरू हुई। सरकारी अधिकारियों की अगुवाई में बैठक में चीन, बांग्लादेश और म्यांमा के प्रतिनिधिमंडल भाग ले रहे हैं। भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई पूर्व उच्चायुक्त रजीत मितेर कर रहे हैं। चीनी प्रतिनिधियों की अगुवाई कर रहे वांग शाओताओ ने कहा, प्रस्तावित पहल के लिए एक अंतर-सरकारी सहयोग व्यवस्था स्थापित करने की जरूरत है।