नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को यह घोषणा की है कि 20 फरवरी से सेविंग बैंक एकाउंट से प्रति सप्ताह निकाले जाने वाली राशि को बढ़ाकर 50,000 रुपए किया जाएगा। फिलहाल यह सीमा 24,000 रुपए प्रति सप्ताह है। इस लिहाज से 20 फरवरी के बाद आप अपने सेविंग एकाउंट से एक माह में कुल दो लाख रुपए निकाल सकेंगे। अभी मौजूदा सीमा के साथ आप केवल एक माह में 96 हजार रुपए ही निकाल सकते हैं।
- आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा है कि 13 मार्च 2017 के बाद सेविंग बैंक एकाउंट से पैसा निकालने पर कोई सीमा नहीं होगी।
- तब तक नगद आहरण सीमा को दो चरणों में बढ़ाया जाएगा।
- रिजर्व बैंक ने ऑनलाइन धोखाधड़ी पर चौकसी के उपाये सुझाने के लिए साइबर सुरक्षा समिति का गठन किया है।
- नियमों के अनुपालन के लिए रिजर्व बैंक खुद एक अलग अनुपालन विभाग स्थापित करेगा।
- रिजर्व बैंक ने कहा कि 27 जनवरी को कुल मिलाकर 9.92 लाख करोड़ रुपए के नए नोट चलन में आ चुके थे।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कालेधन पर रोक लगाने और भ्रष्टाचार को कम करने के लिए 500 और 1000 रुपए के नोट को तत्काल प्रभाव से बंद करने की घोषणा की थी। इसके बाद देश में नगदी संकट पैदा हो गया था।
ATM card number
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
- शुरुआत में आरबीआई ने एटीएम से एक दिन में केवल 2,000 रुपए निकासी की सीमा तय की थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 4500 रुपए कर दिया गया था।
- फिलहाल एक दिन में एक कार्ड से एटीएम से 10,000 रुपए निकाल सकते हैं।