Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. गंभीर वित्‍तीय संकट में फंसी है पार्श्‍वनाथ डेवलपर्स, 12 महीने में खरीदारों को फ्लैट का कब्‍जा देने का किया वादा

गंभीर वित्‍तीय संकट में फंसी है पार्श्‍वनाथ डेवलपर्स, 12 महीने में खरीदारों को फ्लैट का कब्‍जा देने का किया वादा

पार्श्‍वनाथ डेवलपर्स लिमिटेड ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि पिछले साल लगभग 400 करोड़ रुपए का घाटा होने के कारण उनके समक्ष गंभीर वित्तीय दिक्कत है

Abhishek Shrivastava
Published : August 27, 2016 14:16 IST
गंभीर वित्‍तीय संकट में फंसी है पार्श्‍वनाथ डेवलपर्स, 12 महीने में खरीदारों को फ्लैट का कब्‍जा देने का किया वादा
गंभीर वित्‍तीय संकट में फंसी है पार्श्‍वनाथ डेवलपर्स, 12 महीने में खरीदारों को फ्लैट का कब्‍जा देने का किया वादा

नई दिल्‍ली। पार्श्‍वनाथ डेवलपर्स लिमिटेड ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि पिछले साल लगभग 400 करोड़ रुपए का घाटा होने के कारण उनके समक्ष गंभीर वित्तीय दिक्कत है, लेकिन वह गाजियाबाद में अपनी लंबित परियोजना में खरीदारों को फ्लैट का कब्जा साल भर में सौंप देगी।

शीर्ष उपभोक्ता आयोग ने इस साल मई में कंपनी से कहा था कि वह पार्श्‍वनाथ एक्‍जोटिका परियोजना में फ्लैट बुक करवाने वाले 70 खरीदारों को उनका पैसा वापस करे। कंपनी ने न्यायाधीश दीपक मिश्रा व न्यायाधीश सी नागप्पन की खंडपीठ के समक्ष कहा कि वे सुनिश्चित करेंगे कि ग्राहकों को उनके फ्लैट मिलें।

On-Time Delivery: प्रोजेक्ट लेट होने पर बिल्डर्स को देना होगा हर्जाना, ग्राहकों को मिलेंगे हर महीने 15-20 हजार रुपए

रियल एस्टेट कंपनी की ओर से हाजिर वकील ने कहा, कंपनी भारी वित्तीय संकट में है। पिछले साल हमें 400 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है, फिर भी हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ग्राहकों को उनके फ्लैट का कब्जा मिले। उन्होंने कहा कि कंपनी 12 महीने के भीतर फ्लैट बनाकर उन्हें ग्राहकों को सौंपेगी। खरीदारों की ओर से कोर्ट में हाजिर हुए वकील ने कहा कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने इस परियोजना के लिए दी गई मंजूरी रद्द कर दी है। इस मामले में अब 15 सितंबर को सुनवाई होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement