Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. MSME के लिए नकद ऋण सीमा बढ़ाकर की गई 30 प्रतिशत, डिजिटलीकरण करने पर मिलेगी सुविधा

MSME के लिए नकद ऋण सीमा बढ़ाकर की गई 30 प्रतिशत, डिजिटलीकरण करने पर मिलेगी सुविधा

सरकार ने MSME के लिए नकद ऋण सीमा (Cash credit limit) यानी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए ऋण सीमा को कुल कारोबार के 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया है।

Abhishek Shrivastava
Published : February 18, 2017 13:22 IST
MSME के लिए नकद ऋण सीमा बढ़ाकर की गई 30 प्रतिशत, डिजिटलीकरण करने पर मिलेगी सुविधा
MSME के लिए नकद ऋण सीमा बढ़ाकर की गई 30 प्रतिशत, डिजिटलीकरण करने पर मिलेगी सुविधा

चेन्नई। सरकार ने सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (MSME) के लिए नकद ऋण सीमा (Cash credit limit)  यानी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए ऋण सीमा को कुल कारोबार के 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत कर दिया है।

वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि,

ऐसे उपक्रमों को कारोबार को डिजिटल तरीके से करने को प्रोत्साहन देने के लिए यह कदम उठाया गया है।

  • मेघवाल ने बजट 2017-18 की कुछ चीजों को समझाते हुए कहा कि हमने नकद ऋण सीमा को कारोबार के 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने का फैसला किया है।
  • यहां मद्रास मैनेजमेंट एसोसिएशन के कार्यक्रम में मेघवाल ने कहा, बैंक और वित्तीय संस्थान नकद ऋण सीमा की गणना कारोबार के हिसाब से कर रहे हैं।
  • हमने फैसला किया है कि यदि एमएसएमई अपना कारोबार डिजिटल तरीके से करते हैं तो उनके लिए नकद ऋण सीमा को 30 प्रतिशत किया जाए। यह एक बड़ा कदम है।
  • उन्‍होंने कहा कि डिजिटल लेनदेन से कंपनियों का बही खाता साफ-सुथरा होगा और एमएसएमई को बैंक ऋण आसानी से मिल सकेगा।
  • एमएसएमई से करों की गणना पर मेघवाल ने कहा कि सरकार फिलहाल इसकी गणना दो करोड़ रुपए के कारोबार पर आठ प्रतिशत की दर से कर रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement