Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अब गोल्‍ड बांड पर निवेशकों को मिलेगा ज्‍यादा फायदा, मैच्‍योरिटी पर नहीं लगेगा कैपिटल गेन टैक्‍स

अब गोल्‍ड बांड पर निवेशकों को मिलेगा ज्‍यादा फायदा, मैच्‍योरिटी पर नहीं लगेगा कैपिटल गेन टैक्‍स

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गोल्‍ड बांड को भुनाने पर कैपिटल गेन टैक्‍स से छूट देने का प्रस्‍ताव बजट में किया है।

Abhishek Shrivastava
Published : February 29, 2016 18:20 IST
अब गोल्‍ड बांड पर निवेशकों को मिलेगा ज्‍यादा फायदा, मैच्‍योरिटी पर नहीं लगेगा कैपिटल गेन टैक्‍स
अब गोल्‍ड बांड पर निवेशकों को मिलेगा ज्‍यादा फायदा, मैच्‍योरिटी पर नहीं लगेगा कैपिटल गेन टैक्‍स

नई दिल्ली। सरकार की महत्वाकांक्षी गोल्‍ड बांड स्‍कीम को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज इस तरह के बांडों को भुनाने पर कैपिटल गेन टैक्‍स से छूट देने का प्रस्‍ताव बजट में किया है।

वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने 2016-17 का आम बजट पेश करते हुए कहा, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा गोल्‍ड बांड स्‍कीम, 2015 के तहत जारी सरकारी गोल्‍ड बांड को भुनाने वाले व्यक्ति को कैपिटल गेन टैक्‍स से छूट देने का प्रस्ताव किया जाता है। इसी तरह सरकारी गोल्‍ड बांड्स के ट्रांसफर पर किसी व्यक्ति को होने वाला दीर्घकालिक कैपिटल गेन के सूचीकरण फायदे मिलेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने अब तक दो किस्तों में स्वर्ण बांड जारी किए हैं।

पहली किस्‍त में 62,169 आवेदन

सरकारी गोल्‍ड बांड योजना की पहली किस्‍त नवंबर 2015 में आई थी। इसमें 246 करोड़ रुपए मूल्‍य के 915.95 किलो सोने के लिए 62,169 आवेदन आए थे।

दूसरी किस्‍त में आए 3.16 लाख आवेदन

सरकारी गोल्‍ड बांड योजना की दूसरी खेप के तहत 726 करोड़ रुपए मूल्य के 2,790 किलो सोने के लिए आवेदन आए। यह पहले दौर की तुलना में 3 गुना अधिक है। दूसरी किस्‍त 18 जनवरी को खुली और 22 जनवरी को बंद हुई। गोल्‍ड बांड योजना की दूसरी खेप के लिए लगभग 3.16 लाख आवेदन मिले, जो 726 करोड़ रुपए की ग्राहकी से जुड़े हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement