Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कॉल कनेक्‍ट दरों में कटौती का सिर्फ एक कंपनियों को होगा फायदा, एयरटेल व वोडाफोन ने ट्राई के फैसले को बताया गलत

कॉल कनेक्‍ट दरों में कटौती का सिर्फ एक कंपनियों को होगा फायदा, एयरटेल व वोडाफोन ने ट्राई के फैसले को बताया गलत

भारती एयरटेल और वोडाफोन ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के कॉल कनेक्‍ट शुल्क में कटौती के फैसले की आलोचना की है।

Abhishek Shrivastava
Published : September 20, 2017 13:18 IST
कॉल कनेक्‍ट दरों में कटौती का सिर्फ एक कंपनियों को होगा फायदा, एयरटेल व वोडाफोन ने ट्राई के फैसले को बताया गलत- India TV Paisa
कॉल कनेक्‍ट दरों में कटौती का सिर्फ एक कंपनियों को होगा फायदा, एयरटेल व वोडाफोन ने ट्राई के फैसले को बताया गलत

नई दिल्‍ली। प्रमुख दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी भारती एयरटेल और वोडाफोन ने भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के कॉल कनेक्‍ट शुल्क में कटौती के फैसले की आलोचना की है। इन दूरसंचार कंपनियों का कहना है कि ट्राई के इस फैसले से सिर्फ एक ऑपरेटर को फायदा होगा और पहले से दबाव झेल रहे उद्योग की वित्‍तीय सेहत और खराब होगी।

ग्राहकों की संख्या के हिसाब से देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑपरेटर वोडाफोन ने ट्राई के निर्णय को प्रतिगामी नियामकीय उपाय करार दिया है।  मौजूदा ऑपरेटर ने बयान में कहा कि इस कदम से सिर्फ नए खिलाड़ी को फायदा होगा और शेष उद्योग बुरी तरह प्रभावित होगा। एयरटेल ने कहा, जिस आईयूसी दर का सुझाव दिया गया है, उस पर पूरी तरह गैर पारदर्शी तरीके से पहुंचा गया है। इससे सिर्फ एक ऑपरेटर को फायदा होगा जिसके पक्ष में भारी ट्रैफिक है।

नए नियमनों पर निराशा जताते हुए एयरटेल ने कहा कि उद्योग पहले से वित्‍तीय दबाव झेल रहा है और इंटरकनेक्शन प्रयोग शुल्‍क (आईयूसी) में कटौती से स्थिति और खराब होगी। दूरसंचार नियामक ने कल मोबाइल कॉल कनेक्शन शुल्क को घटाकर छह पैसे प्रति मिनट करने की घोषणा की है। साथ ही एक जनवरी 2020 से ये शुल्क पूरी तरह समाप्त करने की घोषणा की गई है।

माना जा रहा है कि इस कदम से नई कंपनी रिलायंस जियो को फायदा होगा और स्थापित खिलाड़ियों को झटका लगेगा। एयरटेल ने कहा कि उद्योग के रूप में हमारा देश की आर्थिक वृद्धि में उल्लेखनीय योगदान है। हम इस फैसले से निराश हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement